EC ने रोका अमित शाह का हेलिकॉप्टर, जांच को लेकर गृह मंत्री ने कही ये बात #INA

Election Commission stopped Amit Shah helicopter: महाराष्ट्र में चुनाव का मौसम है, और चुनाव आयोग (EC) की सक्रियता सुर्खियों में है. हाल ही में EC ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की. ये घटनाएं न केवल राजनीतिक गलियारों में बल्कि जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने EC के कदम को कई सवाल उठाए. इसी बीच EC ने गृह मंत्री अमित शाह का भी हेलिकॉप्टर जांच कर दी, जिसको लेकर शाह ने ट्वीट किया है.

उद्धव ठाकरे का गुस्सा और EC पर सवाल  

कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की गई थी. इस पर ठाकरे ने चुनाव आयोग की तीखी आलोचना की. उन्होंने इसे सत्ता के दुरुपयोग और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में बाधा डालने वाला कदम बताया. ठाकरे का यह बयान उनके समर्थकों के बीच जोर-शोर से चर्चा में रहा.  

अमित शाह के हेलिकॉप्टर की जांच  

आज, महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा में प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की जांच की गई. इस पर शाह ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा:  
*”आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई. भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.”

शाह का लोकतंत्र पर जोर  

अमित शाह ने आगे कहा कि स्वस्थ चुनाव प्रणाली में सभी को अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने के लिए कर्तव्यों के पालन पर जोर दिया. उनका यह बयान भाजपा के उस रुख को दर्शाता है जो निष्पक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है.  

EC की भूमिका पर उठते सवाल  

EC की ऐसी सक्रियता को लेकर राजनीतिक दलों में मतभेद उभर रहे हैं. जहां एक ओर भाजपा इसे स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा मानती है, वहीं विपक्ष इसे सत्ता पक्ष को निशाना बनाने या उनसे लाभ दिलाने की कोशिश करार दे रहा है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News