EC: महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव? थोड़ी ही देर में हो जाएगा साफ #INA
महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने वाले है. लेकिन यह चुनाव कब होगा. यह सभी के जहन में है. इसका जवाब आज थोड़ी देर में मिलने वाला है. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान होगा. महाराष्ट्र और झारखंड के अलावा, विधानसभा और लोकसभा उप चुनाव भी होंगे.
ऐसी है महाराष्ट्र विधनसभा की स्थिति
महाराष्ट्र में वर्तमान में 288 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 सीटें चाहिए. सत्ता पक्ष के पास 202 सीटें हैं, जिसमें 102 सीटें भाजपा के पास, 40 एनसीपी और 38 शिवसेना और 22 सीटें अन्य छोटे दलों के पास हैं. वहीं, विपक्ष के पास 75 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस 37 सीटों पर काबिज है, तो वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद गुट) 16-16 सीटों पर काबिज है. छह सीटें अन्य छोटे दलों के हैं. बता दें, 15 सीटें रिक्त हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.