EC बोला-चुनाव से पहले AAP दबाव बना रही, यह गलत:पार्टी ने कहा था- आयोग गुंडागर्दी को बढ़ावा और भाजपा को सपोर्ट कर रहा- INA NEWS
चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की दबाव बनाने की रणनीति को गलत बताया। EC का बयान AAP के आरोप के बाद आया। AAP ने था कि चुनाव आयोग गुंडागर्दी को बढ़ावा और भाजपा को सपोर्ट कर रहा है। चुनाव आयोग ने साफ किया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव साफ-सुथरे होंगे। इसके लिए 1.5 लाख कर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव आयोग ने X पर पोस्ट किया कि आम आदमी पार्टी जानबूझकर हमारी इमेज बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। हम संवैधानिक निकाय हैं और इस तरह के आरोपों का सामना करने में सक्षम हैं। हम इस तरह के आरोपों से प्रभावित नहीं होंगे। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया था। इसके बाद AAP ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए। वोटिंग से पहले आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस
दिल्ली पुलिस ने CM आतिशी पर आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन पर केस दर्ज किया। सीएम आतिशी ने अपने ऊपर हुए MCC उल्लंघन केस पर मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान आतिशी ने कहा- ECI राजीव कुमार जी, अपनी सोई हुई आत्मा को जगाओ। आज लोकतंत्र राजीव कुमार के हाथ में है। उन्होंने आगे कहा- कल हमें सूचना मिली कि रमेश बिधूड़ी की टीम के कुछ लोग कालकाजी में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को धमका रहे हैं। हमारे पास जीपीएस टैग वाली तस्वीरें हैं, जिनसे पता चलता है कि रोहित चौधरी नाम का एक व्यक्ति रात में साइलेंस टाइम के दौरान भी मौजूद था। हमारी शिकायत पर पुलिस उसे ले गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आतिशी ने कहा- रमेश बिधूड़ी के कुछ लोग दूसरी कार में घूम रहे थे। उसमें अनुज बिधूड़ी भी था, जो रमेश बिधूड़ी का भतीजा है। जब एसएचओ वहां पहुंचा और उसने अनुज बिधूड़ी को देखा तो उसने सबके सामने उन्हें भगा दिया। इस बात से ध्यान हटाने के लिए पुलिसकर्मियों ने दो स्थानीय लड़कों की पिटाई की, जो MCC उल्लंघन का वीडियो बना रहे थे। उन्हें बिना एफआईआर के रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक थाने में रखा गया। AAP ने दिल्ली पुलिस पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था CM आतिशी ने सोमवार देर रात आरोप लगाया था कि BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के गुंडे कालकाजी विधानसभा में लोगों को धमका रहे हैं। जिसमें पुलिस भी उनका साथ दे रही है। अपने आरोप को साबित करने के लिए आतिशी ने X पर कई वीडियो शेयर किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, मनीष बिधूड़ी जी- जो रमेश बिधूड़ी जी के भतीजे हैं। कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी में घूम रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन कार्यवाही करेगा। इधर, आतिशी के आरोप पर रमेश बिधूड़ी ने एक पोस्ट में लिखा- ये हार की बौखलाहट है। कुछ दिन पहले किसी और का फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थीं। आज किसी और को बता रही हैं। दिल्ली पुलिस ने आतिशी को X पर रिप्लाई कर केस की जानकारी दी मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने आतिशी पर केस दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के समर्थक मनीष बिधूड़ी पर भी आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने आतिशी के ट्विटर पोस्ट पर रिप्लाई कर दी। दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई में लिखा- 3-4 फरवरी की रात 12:30 बजे, कालकाजी से AAP उम्मीदवार 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पाई गई। पुलिस ने उन्हें आदर्श आचार संहिता (MCC) के चलते रास्ता खाली करने को कहा। फ्लाइंग स्क्वॉड की शिकायत पर, पीएस गोविंदपुरी में BNS की धारा 223 और RP एक्ट 126 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को रिजल्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार 3 जनवरी की शाम 5 बजे थम गया। अब बुधवार यानी 5 जनवरी को वोटिंग होगी और 8 जनवरी को रिजल्ट आएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AAP, भाजपा, कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जनसंपर्क किया।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |