Elections: झारखंड की 43 सीटों, 10 राज्य की 31 विधानसभा, वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग, जानें- कहां क्या स्थिति? #INA

Elections 2024: देश में आज का दिन वोटिंग के नाम रहा है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीटों पर वोटिंग जारी है. साथ ही 10 राज्यों में 31 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं, केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं. पोलिंग बूथ्स पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. कहीं विवादित घटनाएं भी देखी गई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अबतक कहां क्या स्थिति है.

झारखंड में 3 बजे तक 59.28% वोटिंग

झारखंड में 3 बजे तक 59.28% मतदान हुआ. EC की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक सरायकेला-खरसावां में सबसे अधिक 66.38% वोटिंग हुई. लोहरदगा और सिमडेगा 65.99% और 64.31% वोटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रांची में सबसे कम 53.40% मतदान हुआ, जबकि पलामू जिले में 56.57% मतदान हुआ. रामगढ़ में 59.22%, खूंटी में 63.35%, गुमला में 64.59%, पश्चिमी सिंहभूम में 60.35%, लातेहार में 62.81%, गढ़वा में 61.06%, ईट सिंहभूम में 58.72% और हजारीबाग में 57.16% मतदान हुआ.

राजस्थान में SDM को जड़ा थप्पड़

राजस्थान में झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, सलंबूर, चौरासी और खींवसर 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं. दोपहर 3 बजे तक 49.47%, 60.74%, 44.38%, 49.82%, 48.30%, 55.28% और 58.03 फीसदी वोटिंग हुई हैं. यहां देवली-उनियारा सीट पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है. देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. आरोप है कि वे मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे.

बिहार में 3 बजे तक इतनी वोटिंग

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर तीन बते तक रामगढ़ में 47.73%, बेलागंज में 43.81%, इमामगंज में 46.98%, तरारी में 42.70% हुई है. यहां तरारी विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर दो पक्षों में झड़प भी हुई, जिससे माहौल गर्मा गया. हालांकि पुलिस ने हालात और अधिक बिगड़ने से पहले ही स्थिति पर काबू पा लिया.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News