बिहार के इस जिले में लगने जा रहा है रोजगार मेला,जानें कितनी मिलेगी सैलरी #INA
Employment Fair: सारण के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आ रहा है. रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए छपरा में 18 दिसंबर को एक दिन के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला छपरा बाजार समिति के पास स्थित नियोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इस रोजगार मेले का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से किया जा रहा है.
क्वेस कॉर्प करेगी चयन
इस रोजगार मेले में नई दिल्ली की क्वेस कॉर्प कंपनी की ओर से युवाओं का चयन किया जाएगा. चयन सानंद, गुजरात स्थित टाटा मोटर्स के लिए होगा. मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का चयन पूरी तरह से उनकी योग्यता और कंपनी के तय मानकों के आधार पर किया जाएगा.
45 पदों पर होगी भर्ती
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने जानकारी दी कि रोजगार मेले के जरिए कुल 45 युवाओं को नौकरी दी जाएगी. चयनित युवाओं को न्यूनतम वेतन ₹12,012 मिलेगा. इसके अलावा उन्हें ₹2,500 अटेंडेंस अलाउंस भी दिया जाएगा. चयनित युवाओं को गुजरात में काम करने का मौका मिलेगा.
शैक्षणिक योग्यता
इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या आईटीआई डिग्री होनी चाहिए. जिला नियोजनालय में रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. अब यह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है.उम्मीदवार www.ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जो ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं वे अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय से मदद ले सकते हैं.
रोजगार मेले में क्या-क्या लेकर आएं?
– बायोडाटा (Resume)
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– शैक्षणिक प्रमाण पत्र
– अन्य जरूरी कागजात
ये भी पढ़ें-बचपन में जो सपना देखा बड़े होकर ऐसे किया पूरा, दूसरे अटेम्प्ट में अनुराग ने किया UPSC टॉप
ये भी पढ़ें-यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अब प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस को मिलेगी वरियता, पढ़ें डिटेल्स
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.