Entertainment: 21000 करोड़ का हार! Met Gala 2025 में दिलजीत के साथ हुआ बड़ा धोखा, फ्रेंच कंपनी ने कर दिया खेल – #iNA

न्यू यॉर्क में हुए मेट गाला में इस साल कई इंडियन सेलिब्रिटीज ने शिरकत की. सभी ने अपने शानदार कपड़ों से ऑडियंस का दिल जीत लिया. लेकिन मेट गाला 2025 के ब्लू कार्पेट पर शिरकत करने वाले तमाम देसी और विदेशी सेलिब्रिटज में से ‘पंजाब दा पुत्तर’ दिलजीत दोसांझ का लुक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना. दरअसल दिलजीत ने अपने इस लुक के साथ 20वीं सदी के पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट दिया था. इस ट्रिब्यूट को और भी खास बनाने के लिए दिलजीत महाराजा भूपिंदर सिंह का नेकलेस पहनना चाहते थे, लेकिन ये हार अब कार्टियर (फ्रैंच लग्जरी ब्रांड) के पास है और उन्होंने इसे दिलजीत की टीम को देने से इनकार कर दिया.
महाराजा भूपिंदर सिंह के जिस नेकलेस को कार्टियर ने दिलजीत की टीम को देने से इनकार कर दिया, उसी नेकलेस को पहनकर 3 साल पहले एम्मा चैंबरलेन ने मेट गाला में शिरकत की थी. इस साल दिलजीत दोसांझ प्रबल गुरुंग के एक शानदार आउटफिट में मेट गाला के नीले कार्पेट पर शाही अंदाज में चलते हुए नजर आए. इस लुक को खास बनाने के लिए दिलजीत की स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी महाराजा भूपिंदर सिंह के प्रतिष्ठित पटियाला चोकर को एक्टर के लुक में शामिल करने की कोशिश कर रही थीं. दरअसल इस नेकपीस को साल 1928 में महाराजा भूपिंदर सिंह ने मशहूर फ्रेंच ब्रांड कार्टियर से बनवाया था. 2900 हीरों से जड़े इस हार की कीमत 21000 करोड़ बताई जा रही है.
MAIN HOON ਪੰਜਾਬ
Inspired by The Theme of Black Dandyism, I Bring My Turban, My Culture & My Mother Tongue ਪੰਜਾਬੀ to The #MetGala pic.twitter.com/mTmK0UcfE9
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) May 6, 2025
दिलजीत को नहीं दिया नेकलेस
द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्टियर ने दोसांझ की टीम को सूचित किया कि महाराज का वो हार एक संग्रहालय में सील है और ये सोर्स (अमीरों की भाषा में उधार) कराने के लिए उपलब्ध नहीं है. कार्टियर के इनकार करने के बाद देवनानी ने गोलेचा ज्वेल्स के साथ मिलकर उस मूल चोकर से प्रेरित एक शानदार नैक पीस दिलजीत के लिए तैयार किया.
एम्मा चैंबरलेन ने पहना था नेकपीस
जब कार्टियर ने दिलजीत को हार देने से मना किया, तब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब कुछ सोशल मीडिया यूजर ने इस ब्रांड को याद दिलाया कि साल 2022 में, कार्टियर की ब्रांड एंबेसडर और मशहूर यूट्यूबर एम्मा चैंबरलेन ने महाराजा भूपिंदर सिंह का वही नेकलेस पहनकर रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा था, जिसे उन्होंने दिलजीत को देने से इनकार किया है.
इस बारे में बात करते हुए एक जानकार ने कहा कि जब एम्मा चैंबरलेन ने वो ऐंटीक हार पहना था, तब उसे इस तरह दिखाया गया जैसे कार्टियर कंपनी इतिहास की कई बहुत कीमती चीज का संवर्धन रही है. इससे ये साबित हुआ था कि ये कंपनी कितनी पुरानी है और उनकी आर्ट कितनी बेहतरीन है. उस समय सभी लोग सिर्फ उस महंगी कंपनी के बारे में बात कर रहे थे, किसी को उस हार की पुरानी कहानी जानने में दिलचस्पी नहीं थी और यही कंपनी भी चाहती थी. लेकिन अगर दिलजीत वो हार पहनते, तो कंपनी से ज्यादा हार से जुड़े इतिहास की चर्चा होती और फिर सवाल भी पूछे जाते.
diljit being part of the best dressed men at the met #MetGala pic.twitter.com/wQdhe6ONBF
— ً
(@clubfaist) May 6, 2025
भारत से गायब हो गया था ये हार
अगर दिलजीत दोसांझ, महाराज का हार पहनकर ब्लू कार्पेट पर आते तो उस हार से जुड़ा इतिहास सबके सामने आता और फिर लोग सवाल पूछते कि ये हार कार्टियर के पास कैसे आया? ये चोरी क्यों हुआ था? उसे किसने चुराया था? जाहिर सी बात है कि कंपनी नहीं चाहती थी कि इस सब के बारे में चर्चा हो.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये हार भारत में आखिरी बार साल 1946 में दिखा था. जब भारत आजाद हुआ, तब वो शाही खजाने से अचानक गुम हो गया. बहुत सालों के बाद, इस हार के कुछ छोटे-छोटे हिस्से लंदन में मिले, उन्हें अलग-अलग करके बेचा गया और कार्टियर कंपनी ने उन्हें खरीद लिया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज
बहुत से लोगों ने इस पूरी घटना को लेकर कार्टियर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया है. एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि,”अगर दिलजीत उसे पहनते, तो यह सिर्फ एक महंगी चीज नहीं होती. ये उसे वापस पाने जैसा होता और यह एक बहुत बड़ी राजनीतिक बात बन जाती. ये उनके लिए अच्छा था, पंजाबियों और भारतीयों के लिए अच्छा था, लेकिन अंग्रेजों के लिए नहीं.” तो एक ने लिखा है कि ये अजीब है कि वे हमें वो चीज नहीं दे रहे थे जो सच में हमारी थी.
21000 करोड़ का हार! Met Gala 2025 में दिलजीत के साथ हुआ बड़ा धोखा, फ्रेंच कंपनी ने कर दिया खेल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,