Entertainment: 41 साल पहले ही Sunny Deol ने बताया था, बॉलीवुड वाले क्यों जा रहे हैं साउथ? – #iNA
![Entertainment: 41 साल पहले ही Sunny Deol ने बताया था, बॉलीवुड वाले क्यों जा रहे हैं साउथ? – #iNA Entertainment: 41 साल पहले ही Sunny Deol ने बताया था, बॉलीवुड वाले क्यों जा रहे हैं साउथ? – #iNA](http://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/sunny-deol-on-why-stars-going-to-south.jpg)
सनी देओल को लेकर इस वक्त तगड़ा बज बना हुआ है. वो अप्रैल में जिस पिक्चर से वापसी कर रहे हैं, उसका नाम है- जाट. फिल्म 10 अप्रैल को आएगी, जिसे साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी बना रहे हैं. इसे उनकी पहली साउथ फिल्म कहा जा रहा है. यूं तो उनके भाई बॉबी देओल भी अपना साउथ डेब्यू कर चुके हैं. उनकी पहली पिक्चर खास नहीं रही थी, लेकिन दूसरी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया था. क्यों बॉलीवुड वाले साउथ जा रहे हैं? सनी देओल ने आज से 41 साल पहले ही बता दिया था.
X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो साल 1984 का बताया जा रहा है. ‘बेताब’ की सफलता के बाद सनी देओल ने यह इंटरव्यू दिया था. जब उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स के साउथ जाने की बात कही थी, तब वो ‘जोशीले’ फिल्म का शूट कर रहे थे.
सनी देओल ने साउथ को लेकर क्या बताया?
दरअसल सनी देओल की साल 1989 में फिल्म ‘जोशीले’ रिलीज हुई थी. उस पिक्चर में उनके साथ अनिल कपूर और श्रीदेवी ने भी काम किया था. जोशीले की शूटिंग के दौरान सनी देओल बताते हैं कि फिल्म में श्रीदेवी भी हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो साउथ की एक्ट्रेस हैं और बहुत पॉपुलर भी हो गईं हैं यहां. इस पर सनी देओल बोलते दिखाई दिए कि- हां उनकी आजकल यहां एक पिक्चर चल रही है. इसके बाद साउथ न जाने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया है.
Sunny Deol 1984 interview after the success of ~ Betaab
Sunny Deol old interview during the shoot of Joshilaay ” set of Joshilaay ”
Big stars fails to give 3 cr footfalls in his whole career , but Sunny did this magic in his debut film 3cr+FF#SunnyDeol #Bollywood@iamsunnydeol pic.twitter.com/8zA2l7LCbz
— DHAI KILO KA HAATH (@deolsforever) February 3, 2025
सनी देओल बोलते दिखे थे कि- मैं साउथ के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं. वहीं ज्यादा स्टार्स साउथ की तरफ जा रहे हैं, इस पर वो कहते हैं- हां इसलिए वहां फिल्म करने जाते हैं क्योंकि जल्दी काम खत्म हो जाता है. 1-2 महीने के अंदर पिक्चर खत्म हो जाती है और पैसे भी अच्छे मिलते हैं. हालांकि, यह 41 साल पुराना इंटरव्यू है. तब भी सिर्फ बॉलीवुड वाले ही साउथ नहीं जाते थे, बल्कि साउथ सिनेमा के स्टार्स भी बॉलीवुड आकर काम करते थे.
सनी देओल इस साल काटेंगे भौकाल!
सनी देओल की इस साल 4 फिल्में आने वाली हैं. पहली जाट, जिसका ऐलान कर चुके हैं. इसके बाद उनकी लाहौर 1947 भी आने वाली हैं. मेकर्स फिल्म को अगस्त में लाने का प्लान कर रहे हैं. वहीं ‘सफर’ और ‘बाप’ भी इसी साल रिलीज होने की खबरें हैं. अगर सभी फिल्में अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो वो शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
41 साल पहले ही Sunny Deol ने बताया था, बॉलीवुड वाले क्यों जा रहे हैं साउथ?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,