Entertainment: Anupama: कभी कहानी तो कभी लुक, कॉपी को लेकर मचा बवाल, ‘अनुपमा’ पर फूटा फैंस का गुस्सा – #iNA

रुपाली गांगुली का मशहूर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी कहानी और किरदारों के लुक को लेकर खूब ट्रोल हो रहा है. स्टार प्लस के नंबर वन शो में फिलहाल चल रहे प्रेम और राही की शादी के ट्रैक को लेकर दर्शक काफी नाराज हैं. दरअसल फिलहाल इस सीरियल के ट्रैक में उन्हें कोई ओरिजिनालिटी नजर नहीं आ रही है. ये पूरी कहानी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक-नायरा की राह पर चल पड़ी है. दूसरी तरफ प्रेम का दूल्हे वाला लुक देखकर भी अनुज-अनुपमा के फैंस मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल प्रेम और राही की शादी में प्रेम उसी शेरवानी में नजर आ रहा है, जो उसके ऑनस्क्रीन ससुर अनुज ने अनुपमा से शादी करते हुए पहनी थी.
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक और नायरा की जोड़ी ने नैतिक और अक्षरा की आइकॉनिक जोड़ी को रिप्लेस किया था. कार्तिक नायरा की कहानी में भी कार्तिक के घरवालों ने नायरा को अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया था और अब अनुपमा में भी प्रेम और राही की कहानी ‘कार्तिक-नायरा’ के राह पर चल पड़ी है. सीरियल के इस ट्रैक से अनुपमा के फैंस बिलकुल भी खुश नहीं हैं. वो चाहते हैं कि राही और प्रेम की अपनी अलग कहानी हो और यही वजह से सोशल मीडिया पर वो मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं.
#MaAn wedding night
From he being constant beholder n she being shy to both getting romantic #GauRup played so beautiful
Happy MaAn Day MaAnians
#Anupamaa #AnujKapadia #RupaliGanguly #GauravKhanna pic.twitter.com/eGn4EvrO8R
— Sangeeta Goswami (@urmig8592) March 3, 2025
लुक भी किया कॉपी
अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ट्रैक के साथ-साथ मेकर्स पुराने किरदारों का लुक भी कॉपी करने लगे हैं. अनुपमा सीरियल के सेट से वायरल हो रही तस्वीरों में प्रेम ने वही शेरवानी पहनी है, जो अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने अपनी ऑनस्क्रीन शादी में पहनी थी. अनुपमा-अनुज के फैंस ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई है. दरअसल इन फोटोज में सिर्फ अनुज और प्रेम की शेरवानी का रंग एक जैसा नहीं है, बल्कि शेरवानी का डिजाइन, सिर पर सजी हरे रंग की पगड़ी, हाथ में लिया हरा दुपट्टा और गले में पहना हुआ हार सब कुछ अनुज के लुक से मिलता-जुलता है.
सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
प्रेम और अनुज का एक लुक देख एक फैन ने ने पूछा है कि क्या स्टार प्लस के नंबर वन शो के पास बजट नहीं है? एक तरफ राइटर वही पुरानी स्क्रिप्ट दे रहा है और दूसरी तरफ प्रोडक्शन ससुर के पहने हुए कपड़े दामाद को भी पहना रहा है. तो दूसरी फैन लिखती हैं कि अनुज जैसा कोई नहीं है. अनुज सिर्फ एक ही है और टीआरपी के लिए उसका इस्तेमाल करना मेकर्स को बंद करना चाहिए. एक सोशल मीडिया यूजर ने सीधे प्रोडक्शन को सवाल करते हुए लिखा है कि मेकर्स ने अनुज का लुक क्यों कॉपी किया है? उनके नए दूल्हे को खुद का लुक क्यों नहीं दिया गया है? हर चीज कॉपी करना जरूरी होता है क्या? कुछ फैंस ने मेकर्स पर टीआरपी के लिए अनुज कपाड़िया की चीजों को कॉपी करने का आरोप भी लगाया है.
Kairas Wedding | Ranjha
[ #Yrkkh #Kaira #ShivangiJoshi #MohsinKhan ] pic.twitter.com/LftID9VOsa—
(@mxyx66_) February 17, 2023
मेकर्स की चुप्पी
दर्शकों के गुस्से और ट्रोलिंग के बावजूद, मेकर्स की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अब क्या फैंस का गुस्सा देखने के बाद मेकर्स शो की कहानी और किरदारों के लुक में बदलाव करेंगे या नहीं? ये देखना दिलचस्प होगा.
सीरियल में ट्विस्ट
फिलहाल ‘अनुपमा‘ में प्रेम और राही की शादी का माहौल है, लेकिन शादी से ज्यादा इस सीरियल में लगातार ड्रामा देखने को मिल रहा है. प्रेम उसके परिवार के आशीर्वाद के बिना ही राही से शादी करने का फैसला करता है, लेकिन राही इसके लिए तैयार नहीं होती. इस बात पर दोनों के बीच तीखी बहस होती है, जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
Anupama: कभी कहानी तो कभी लुक, कॉपी को लेकर मचा बवाल, ‘अनुपमा’ पर फूटा फैंस का गुस्सा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,