Entertainment: Badass Ravi Kumar Reaction: एनिमल का बाप… हिमेश रेशमिया की फिल्म देखकर लोग बोले- यहां लॉजिक नहीं, बस मैजिक है – #iNA

”कुंडली में शनि, घी के साथ हनी, और रवि कुमार से दुश्मनी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है.” यह हिमेश रेशमिया की Badass Ravi Kumar का डायलॉग है. यह तो बस एक है, ऐसे कई डायलॉग है, जिसने रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर माहौल बना दिया था. अब फाइनली सिनेमाघरों में फिल्म दस्तक दे चुकी है. फिल्म देखकर आए लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शंस दे रहे हैं. आइए बताते हैं लोगों को फिल्म कैसी लगी?
X (पहले ट्विटर) पर लोग पहले हाफ को मसालेदार बता रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया: ”हिमेश रेशमिया सुपर हीरो है. ये तो बॉलीवुड का शक्तिमान निकला”. तो वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म को 2025 की पहली बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म बता दिया है. आइए जानते हैं लोगों ने फिल्म को किस बेसिस पर बेस्ट बताया है?
हिमेश की फिल्म देखकर लोग क्या बोले?
हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ का सिर्फ ट्रेलर ही नहीं, बल्कि गानों को भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. यही वजह है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही बजट निकाल लिया था. अब फिल्म रिलीज हुई तो एक यूजर ने फिल्म के एक्शन सीन्स को फायर बताया है.
#BadassRavikumarReview Overall movie is good comparison of action drama comedy & 80s Masi dialogue With Parody Treatment. Tight Screenplay Music Is Good. One Time ENJOYABLE Movie On Big’s Screen. Himesh is Real Super Hero Of All Hero
#HimeshReshmmiya #BadassRaviKumar pic.twitter.com/pd7WLedhOh
— Jeet Mallick (@JEETMALLICK2) February 7, 2025
तो वहीं दूसरे यूजर ने इसे एनिमल का बाप बता दिया. एक यूजर लिखता है- इसमें लॉजिक नहीं, हिमेश का मैजिक है. लोग फिल्म का खूब मजाक भी बना रहे हैं. हालांकि, मजाक में ही सही, हिमेश के काम को तारीफ मिल रही है.
Audience is CLAPPING & WHISTLING on #BadassRaviKumar Dialogues
This is going to be the first blockbuster film of 2025
This is Complete MASSY CINEMA#HimeshReshammiya#BadassRavikumarReviewpic.twitter.com/ZV5HoAKmP6
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) February 7, 2025
हिमेश की फिल्म से उम्मीद है कि यह पहले दिन 5 करोड़ रुपये का कोराबार कर लेगी. अगर ऐसा होता है, तो वो बड़ा इतिहास रच देंगे. दरअसल यह उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है.
#BadassRaviKumar is a Low Budget Monstrous Film with Strong Content
People in the Theatre are Whishtling
This film has the potential to Emerge as a Blockbuster on the Box-Office
Himesh Reshammiya did better acting than Salman and Akshay
— Satya (@iamsatyaaaaaaa) February 7, 2025
यूं तो कुछ लोग फिल्म को एकदम खराब रिव्यू दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह फिल्मों का लेवल नहीं होना चाहिए. हालांकि, अच्छे और खराब रिव्यू में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स ही मिल रहा है. देखना होगा पहले दिन फिल्म कितने करोड़ छापती है.
Badass Ravi Kumar Reaction: एनिमल का बाप… हिमेश रेशमिया की फिल्म देखकर लोग बोले- यहां लॉजिक नहीं, बस मैजिक है
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,