Entertainment: Bigg Boss 18: फिनाले से 10 दिन पहले ‘बिग बॉस’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, सलमान खान के शो से हुईं बाहर – #iNA
कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से श्रुतिका अर्जुन राज बाहर हो गई हैं. तमिल एक्ट्रेस श्रुतिका राज सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और इसलिए उन्होंने तमिल की जगह हिंदी बिग बॉस में शामिल होने के लिए हां कर दी थी. तमिल टीवी चैनल पर अपना कुकिंग चैट शो चलाने वाली श्रुतिका उनकी कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. कई बार फैंस ने उनकी तुलना शहनाज गिल से भी की है. लेकिन श्रुतिका ने हमेशा कहा कि वो ऐसे ही हैं. बिग बॉस 18 के इस शो में श्रुतिका राज, चाहत पांडे और रजत दलाल के साथ घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट थीं. लेकिन जनता के फैसले से पहले ही उन्हें सलमान खान के शो से बाहर होना पड़ा.
सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से बिग बॉस ने मिड वीक एविक्शन का ऐलान करते हुए सभी घरवालों को बहुत बड़ा झटका दिया था. उन्होंने कहा कि इस ‘मिड वीक’ एविक्शन में चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका राज में से किसी एक को फैंस के वोट्स बाहर करेंगे. इन फैंस को प्रभावित करने के लिए उन्हें सभी के सामने एक स्पीच देनी थी और जिसकी स्पीच फैंस को नहीं पसंद आएगी, वो कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बाहर चला जाएगा. रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका राज तीनों ने अपनी स्पीच फैंस के सामने पेश की. लेकिन कम वोट्स मिलने की वजह से श्रुतिका को शो से बाहर होना पड़ा.
Shrutika Arjun is EVICTED!!
Despite my disliking towards what she became, a part of me still loved the shrutika who slayed like a queen in that ration task and her bond with
KaranVeer mehra.
Had many expectations and it still hurts… Good luck girl pic.twitter.com/3gm2at1kns— 𝐕. (@whenvsayshiii) January 8, 2025
श्रुतिका से दोस्ती करणवीर से दुश्मनी
बिग बॉस 18 के घर में श्रुतिका के सिर्फ 2 अच्छे दोस्त बने. तेजिंदर बग्गा और चुम दरांग के साथ श्रुतिका ने आखिरतक दोस्ती निभाई. भले ही श्रुतिका की चुम से अच्छी दोस्ती हुई, लेकिन उन्हें चुम दरांग के दोस्त करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर कुछ खास पसंद नहीं थे. इस बात को लेकर कई बार उन्होंने श्रुतिका से झगड़ा भी किया. लेकिन फिर दोनों में दोस्ती हुई.
दिग्विजय को किया बाहर
भले ही बिग बॉस 18 के घर में श्रुतिका कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो. लेकिन उनकी वजह से दिग्विजय सिंह राठी का बहुत बड़ा नुक़सान हुआ. दिग्विजय ने सलमान खान के शो में ‘वाइल्ड कार्ड’ कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. लेकिन श्रुतिका की वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. उनके इस फैसले की वजह से चुम दरांग और करणवीर मेहरा उनसे बहुत गुस्सा हुए थे.
Bigg Boss 18: फिनाले से 10 दिन पहले ‘बिग बॉस’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, सलमान खान के शो से हुईं बाहर
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,