Entertainment: Bigg Boss 18 Finale: फिनाले से पहले रजत दलाल ने फैन्स को दिया मैसेज, क्या जीत पक्की समझ लें? – #iNA
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत आज रात 9 बजे से हो जाएगी. इस फिनाले का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि आखिर सीजन 18 का विनर कौन बनेगा. फैन्स की तरफ से वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी अपने-अपने फेवरेट केंटेस्टेंट को वोट भी कर रहे हैं. एक तरफ जहां विवियन डीसेना को आधे लोग विनर मानकर बैठे हैं. वहीं फिनाले से ठीक कुछ घंटे पहले रजत दलाल ने अपने चाहने वालों को मैसेज दिया है.
अब आप सोच रहे होंगे कि रजत दलाला तो घर के अंदर हैं, फिर भला उन्होंने मैसेज कैसे दे दिया. तो इसका जवाब ये है कि घर के बार रजत दलाल की टीम उनका सोशल मीडिया हैंडल मैनेज कर रही है. रजत के एक्स अकाउंट से ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा है, सभी को राम राम…वोटिंग कर रहे हो न..कल 12 बजे से वोटिंग है. इस ट्वीट के बाद रजत दलाल के फैन्स उन्हें अपना सपोर्ट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. रजत के ट्वीट पर लगातार रीट्वीट हो रहे हैं.
Sabhi ko Ram Ram…
Voting Kar rahe ho na. Kal 12 baje voting hai.#RajatDalal𓃵
— Rajat Dalal (@rajat_9629) January 18, 2025
रजत दलाल को फैन्स का फुल सपोर्ट
एक यूजर ने लिखा, सिस्टम दिखा दो राव साहब और दलाल साहब का ट्रॉफी हरियाणा आएगी और कहीं नहीं जाएगी. एक ने लिखा, फुल सपोर्ट है भाई. एक और यूजर ने लिखा, भाई को फुल सपोर्ट है, अब की बार ट्रॉफी हरियाणी ही आएगी. लास्ट बट नॉट द लीस्ट एक अन्य यूजर ने लिखा, सभी लोग रजत भाई को वोट करो और यूनिटी दिखा दो सब लोग. रजत की फैन फॉलोइंग का अंदाजा उनके पोस्ट पर हजारों कमेंट्स से ही लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं एल्विश यादव और उनकी फैन आर्मी भी पूरी तरह रजत के सपोर्ट में हैं.
System dikha do raosahab aur dalalsahab ka trophy haryana aegi aur kahi nai jaaegi #RajatDalal #RajatDalalWinner
— Ahmxd (@abx9629) January 19, 2025
एल्विश यादव ने मीडिया को बनाया निशाना
बिग बॉस 18 में फिनाले पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. जहां रजत को सपोर्ट करने के लिए एल्विश यादव पहुंचे थे. एल्विश ने इस दौरान मीडियो के साथ काफी बदतमीजी की और कहा कि उन्हें मीडिया की जरूरत नहीं है वो खुद ही मीडिया हैं. वो जैसे चाहे वैसे रजत को सपोर्ट करेंगे. एल्विश ने मीडिया को पेड भी बताया. इसके अलावा उनका ये भी कहना है कि किसी और के बस की है तो वो भी मीटअप करके देख ले.
Bigg Boss 18 Finale: फिनाले से पहले रजत दलाल ने फैन्स को दिया मैसेज, क्या जीत पक्की समझ लें?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,