Entertainment: Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से दीपिका कक्कड़ तक, ये ‘लाडले-लाडली’ जीत चुके हैं बिग बॉस की ट्रॉफी – #iNA
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू होने में सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं. लगभग ढाई घंटे चलने वाले इस जश्न में सलमान बिग बॉस 18 के विनर के नाम का ऐलान करेंगे. तीन महीने पहले शुरू हुए इस शो में विवियन डीसेना ने कलर्स का ‘लाडला’ बनकर एंट्री की थी. उनके लिए मुनव्वर फारूकी, एमसी स्टेन जैसे सेलिब्रिटी के वोट की अपील के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैंस की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि विवियन डीसेना शो में बिना कुछ किए ही ‘बिग बॉस 18’ के विनर बन जाएंगे. भले ही विवियन को मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ‘लाडला’ बताया है, लेकिन इससे पहले भी कलर्स टीवी और एमटीवी के कई ‘लाडले’ इस शो के विनर बन चुके हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि कभी मेकर्स ने उन्हें ऑफिशियली ‘लाडला’ नहीं बताया था.
प्रिंस नरूला
बिग बॉस में आने से पहले प्रिंस नरूला, एमटीवी पर रोडीज और स्प्लिट्सविला दोनों जीत चुके थे. वही वजह है कि वो बिग बॉस को लेकर बड़े ही कॉन्फिडेंट थे. दरअसल एमटीवी और कलर्स टीवी दोनों एक ही नेटवर्क का हिस्सा है और नेटवर्क का ये ‘लाडला’ बिग बॉस सीजन 9 का विनर बन गया.
दीपिका कक्कड़
कलर्स टीवी के मशहूर टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से टीआरपी के कई रिकार्ड्स तोड़ने वाली ‘सिमर’ यानी दीपिका कक्कड़ ने ‘बिग बॉस सीजन 12’ की ट्रॉफी अपने नाम की थी. ग्रैंड फिनाले में उनका मुकाबला श्रीशंत जैसे इंडियन क्रिकेटर से था. लेकिन श्रीशंत की पॉपुलैरिटी भी दीपिका के सामने फीकी पड़ गई. दीपिका के बाद इस शो के अगले 3 सीजन की ट्रॉफी भी जनता ने लगातार कलर्स के ‘लाडले और लाडली’ के नाम कर दी.
Congratulations @sidharth_shukla for completing one year as the historic winner of the most successful season of #BiggBoss ..This was the moment for which we all eagerly waited for 4 months.. Seeing you lift the BB trophy every #SidHeart‘s heart literally swelled with happiness pic.twitter.com/LKVosZ9xtX
— 𝑚. (@millixs_) February 15, 2021
सिद्धार्थ शुक्ला
‘बालिका वधु’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने वाले सीरियल से दर्शकों का दिल जीतने वाले दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस में आने से पहले इसी चैनल पर ‘खतरों के खिलाड़ी’ कर चुके थे. ‘खतरों के खिलाड़ी’ की ट्रॉफी जीतने के 3 साल बाद उन्होंने बिग बॉस 13 में एंट्री की और कलर्स टीवी का ये लाडला भी ‘बिग बॉस 13’ के विनर बन गया.
रुबीना दिलैक
कलर्स टीवी के सुपरहिट टीवी सीरियल ‘शक्ति’ में किन्नर की भूमिका निभाने वाली रुबीना दिलैक ने अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया था. इस टीआरपी क्वीन ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री की थी. इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्य को हराकर रुबीना दिलैक ने बिग बॉस के सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम की थी.
SalmanKhan congrats and hugs #PrinceNarula after winning #BiggBoss9 while Prince was giving interview! pic.twitter.com/ceEPAmiGNY
— sk (@SanayaPia) January 24, 2016
तेजस्वी प्रकाश
शमिता शेट्टी को पीछे छोड़कर तेजस्वी प्रकाश ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी अपने नाम की थी. फिनाले में उनका मुकाबला प्रतीक सहजपाल से था. कलर्स टीवी की इस लाडली ने भी ‘संस्कार’, ‘स्वरागिनी’ जैसे कई शो चैनल के लिए किए. बिग बॉस से पहले वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आई थीं. चैनल की इस लाडली ने बिग बॉस जीतने के बाद तुरंत कलर्स टीवी के लिए नागिन की शूटिंग शुरू कर दी थी.
‘लाडले’ विवियन डीसेना बनेंगे विनर?
14 सीजन में से 5 सीजन में अपने लाडलों को जिताने के बाद क्या अब कलर्स टीवी अपने ऑफिशियल ‘लाडले’ विवियन डीसेना को विनर बनाएंगे? ये देखना दिलचस्प होगा. दरअसल बिग बॉस का विनर किसे बनाया जाए ये फैसला चैनल्स का नहीं, बल्कि जनता के हाथों में होता है, लेकिन 24 घंटे कैमरा के सामने अपनी जिंदगी बिताने वाले कंटेस्टेंट को 1 घंटे के एपिसोड में किस तरह से पेश किया जाना चाहिए, ये मेकर्स ही तय करते हैं. अब तक विवियन डीसेना और उनके दोस्तों को कलर्स टीवी की तरफ से पॉजिटिव एंगल से ही दिखाया गया है. उनकी किसी भी गलती के लिए न ही उनपर ‘वीकेंड का वार’ पर सवाल उठाया गया न ही बिग बॉस ने उन्हें डांट लगाई और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर दावा कर रहे हैं कि इस साल चैनल के लाडले ‘विवियन’ बिग बॉस के विनर बन सकते हैं.
Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से दीपिका कक्कड़ तक, ये ‘लाडले-लाडली’ जीत चुके हैं बिग बॉस की ट्रॉफी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,