Entertainment: Bigg Boss: आपने सारी हदें पार की हैं- रजत दलाल की फैंस पर भड़कीं टीवी एक्ट्रेस, करणवीर ने किया सपोर्ट – #iNA

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का सफर खत्म हो गया है. करणवीर मेहरा ने ये शो जीत लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी विवियन डीसेना और रजत दलाल के फैंस ये मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि उनके पसंदीदा सेलिब्रिटी की जगह जनता ने करणवीर मेहरा को कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो को विनर बनाया है. अब करणवीर को सपोर्ट करने वाले कई एक्टर्स को वो ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अशिता धवन उनके निशाने पर आईं. अशिता धवन का कहना है कि करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने के लिए रजत दलाल के फैंस ने उन्हें ये तक कह दिया कि उन्हें मर जाना चाहिए. अब अशिता ने सोशल मीडिया पर रजत दलाल के फैंस पर निशाना साधा है और उनकी इस पोस्ट को खुद करणवीर मेहरा ने शेयर किया है.
‘टपरी पर बैठने वाले छपरी’ कहते हुए अशिता धवन ने ट्रोलर्स के लिए लिखा है कि आप खुद को आर्मी कहते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से आप मुझे और मेरे परिवार वालों को जिस बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हो. वो पूरी तरह से गलत है. आप फ्रीडम ऑफ स्पीच का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. आप जैसे लोगों का जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता. तुम फैंस नहीं गुंडे हो. तुम बस दूसरों को नीचा दिखाना जानते हो. तुम तो निकालते रह गए बाल की खाल, लेकिन ट्रॉफी ले गया ‘जनता का लाल’.
he reposted ashita dhawan’s story because she has been getting trolled like never before for simply saying her opinion.
these are not his own words and he hasn’t said a word about him being trolled.
all his friends – sandeep, barkha and everyone are facing trolls https://t.co/xFDXn7A4mj— r. (@phooIsekhushboo) January 22, 2025
करणवीर का मिला सपोर्ट
करणवीर मेहरा ने अशिता का ये पोस्ट जरूर शेयर किया है. लेकिन इस पोस्ट पर उन्होंने कोई भी कमेंट नहीं की है. हालांकि रजत दलाल की तरफ से इस पोस्ट के बाद अशिता को चेतावनी जरूर जारी की गई है. रजत दलाल ने कहा कि आप चाहें मुझे जो भी कहो, लेकिन मेरे नाम के साथ जो ‘दलाल’ जुड़ा है, उससे कुछ मत कहना. दलाल खाप बहुत बड़ी है और अगर उसमें से कोई बुरा मान गया, तो आपको भारी पड़ सकता है.
Wow!!
Don’t wanna talk about any immature, impulsive, arrogant people but MORE POWER TO YOU ASHITA DHAWANBTW, chor ki dari mei tinka…suna hi hoga
#KaranveerMehra #KVM#chumveerpic.twitter.com/16OXnGqQNO
— Keya (@KaleshiKanyaa) January 22, 2025
अशिता धवन का जवाब
रजत के इस वीडियो को अशिता ने भी अपने वीडियो के साथ जवाब दिया है. अशिता ने कहा है कि रजत मैंने आपके या आपके परिवार के लिए नहीं बल्कि आपके फैंस के लिए पोस्ट की थी. अब अशिता की इस सफाई का रजत दलाल, क्या जवाब देते हैं? ये देखना दिलचस्प होगा.
Bigg Boss: आपने सारी हदें पार की हैं- रजत दलाल की फैंस पर भड़कीं टीवी एक्ट्रेस, करणवीर ने किया सपोर्ट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,