Entertainment: Ed Sheeran को बेंगलुरु की स्ट्रीट पर परफॉर्म करने से रोक दिया, अब आया मुंबई पुलिस का रिएक्शन – #iNA

फेमस ब्रिटिश सिंगर एड शीरन मौजूदा समय में बेंगलुरु में हैं. वे इंडिया टूर पर आए हुए हैं और उनकी परफॉर्मेंस खूब चर्चा में भी है. एड शीरन को भारत और भारत की जनता से बहुत लगाव है. सिंगर ने ऐसे में अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट से पहले बेंगलुरु की जनता को एक सरप्राइज देने की ठानी. उन्होंने चर्च स्ट्रीट पर सुबह-सुबह परफॉर्म करना शुरू कर दिया. एड शीरन की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. ऐसे में उन्हें पहचानने में लोगों ने जरा भी देर नहीं की और एक के बाद एक भीड़ आनी शुरू हो गई. ऐसे में पुलिस ने एक्शन लिया और शीरन को परफॉर्म करने से रूडली रोक दिया. इसके बाद से लोग पुलिस का विरोध करते नजर आए. अब इसपर बेंगलुरु पुलिस की ओर से प्रतिक्रियाएं आ गई हैं.
बेंगलुरु पुलिस ने क्या कहा?
एड शीरन को चर्च स्ट्रीट पर गाने से रोकने पर अब बेंगलुरु पुलिस का रिएक्शन आ गया है. बेंगलुरु पुलिस का इस मामले में ऐसा कहना है कि उनकी तरफ से एक मेंबर परमीशन मांगने के लिए आया था. लेकिन सिंगर को पहले से ही परफॉर्म करने से मना कर दिया गया था. भीड़ के डर से ऐसा किया गया था. क्योंकि उस एरिया में ज्यादा तादाद में लोग एकत्रित हो जाते जिसे काबू करना आसान नहीं होता.
Karnataka | On the incident where singer-songwriter Ed Sheeran’s Streetside performance was stopped by Police in Bengaluru, DCP Central Bengaluru Shekar T Tekkannanavar says, ” A member among the event organisers came to meet me to seek permission for the Streetside performance pic.twitter.com/5Bm5wKmCh2
— ANI (@ANI) February 10, 2025
इसलिए पहले से ही इस परफॉर्मेंस की परमीशन को रिजेक्ट कर दिया गया था और इसके लिए हाई कोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया और कहा गया कि जिस क्षेत्र में एड शीरन परफॉर्म कर रहे थे वहां पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में भारी भीड़ की वजह से लंबा जाम लगने का खतरा बढ़ जाता और इस वजह से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता.
ये भी पढ़ें- ये एक गलती नहीं करती तोमां श्रीदेवी के निधन के बाद अब भी पछताती हैं जान्हवी कपूर
कौन हैं एड शीरन?
एड शीरन की बात करें तो वे दुनियाभर के मशहूर ब्रिटिश सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सारे सुपरहिट एल्बम्स दिए हैं. और अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 4 बार ग्रैमी अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है. एड सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके 50 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं. एड शीरन की बात करें तो वे 561 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं.
Ed Sheeran को बेंगलुरु की स्ट्रीट पर परफॉर्म करने से रोक दिया, अब आया मुंबई पुलिस का रिएक्शन
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,