Entertainment: F.R.I.E.N.D.S: 1200 करोड़ कमाई, 10 सीजन और 236 एपिसोड…दुनिया के सबसे फेमस शो के सितारों ने कितना कमाया? – #iNA

डेविड क्रेन और मार्टा कॉफमैन ने इस अमेरिकन सिटकॉम शो को बनाया था और वॉर्नर ब्रॉस ने इसे प्रोड्यूस किया था. ये शो कहानी है 1990 से 2000 तक मैनहट्टन में रहने और काम करने वाले छह दोस्तों की. ये उनकी डे-टू-डे को मजाकिया अंदाज में दिखाता है. इस शो का ह्यूमर इसकी जान है. इस शो को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु, अमेजन प्राइम, मैक्स और नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
शो में मेन छह किरदार हैं जिनके नाम हैं- Rachel Green,Phoebe Buffay,Ross Geller,Chandler Bing,Monica Geller और Joey Tribbiani.ये शो इन्हीं की कहानी बताता है. शो के टोटल 10 सीजन हैं, शो के लगभग 236 एपिसोड हैं. शो में रोमांस, इमोशंस और कॉमेडी का बढ़िया ब्लेंड है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो का बजट सीजन और शो की लोकप्रियता से बढ़ता रहा है. इसके पायलेट एपिसोड के बजट की बात करें तो शो का पहला पायलेट एपिसोड साल 22 September 1994 को ऐयर हुआ था. रेडिट के मुताबिक, इस एपिसोड का कुल बजट लगभग 38 लाख ($45,000) रुपये था. इस शो के पहले सीजन के बाद इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई, इसलिए शुरू के सीजन के बजट की पूरी जानकारी नहीं है.
शो के पांचवे सीजने के बाद से इस शो की कॉस्टिंग का हिसाब NBC रखने लगी थी. ऐसे में बाद के एक-एक एपिसोड की कॉस्ट लगभग 1 करोड़ रुपये ($10 million) या उससे ज्यादा थी. शो के बजट की तरह ही कास्ट की सैलरी भी सीजन्स के साथ बढ़ती गई. कहा जाता है कि शो में रेचल और रोज का किरदार निभाने वाले एक्टर एनिस्टन और श्विमर सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स थे क्योंकि शो का काफी हिस्सा उनके रिश्ते पर था.
शो के एक्टर्स की सैलरी पहले सीजन में 22,500 डॉलर यानी लगभग 18 लाख रुपये पर एपिसोड थी. इसके बाद इसे बढ़ाया जाता रहा. आखिरी के दो सीजन में सभी कलाकारों को पर एपिसोड का 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपये दिया गया. इसके अलावा Warner Bros. के साथ कॉन्ट्रैक्ट की वजह से शो के हर किरदार को शो के कभी भी देखे जाने पर 2% की रोयल्टी भी मिलती है.
शो में Rachel Green का किरदार निभाया था एक्ट्रेस Jennifer Aniston ने. इसके अलावा Phoebe Buffay- Lisa Kudrow, Ross Geller-David Schwimmer, Chandler Bing- Matthew Perry, Monica Geller- Courteney Cox, और Joey Tribbiani का रोल निभाया था Matt LeBlanc ने.
F.R.I.E.N.D.S: 1200 करोड़ कमाई, 10 सीजन और 236 एपिसोड…दुनिया के सबसे फेमस शो के सितारों ने कितना कमाया?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,