Entertainment: मैं बहुत उम्मीद के साथ… Waves Summit 2025 लाने के PM मोदी के फैसले का शाहरुख खान ने किया स्वागत – #iNA
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मन की बात में Waves समिट की घोषणा की. पहली बार देश में ऐसी किसी समिट का आयोजन होगा और इसे 2025 फरवरी में आयोजित किया जाएगा. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस फैसले का स्वागत किया और पीएम मोदी के विजन की तारीफ की. उसके बाद अब शाहरुख खान ने भी अब इस पर रिएक्ट किया है और खुशी दिखाई है.
शाहरुख खान ने पीएम मोदी का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं बहुत उम्मीद के साथ WAVES की तरफ देख रहा हूं. ये फिल्म और एंटरटेनमेंट की वर्ल्ड समिट है जिसे हमारा देश ऑर्गेनाइज कर रहा है. ये वो अवसर है जब हमारी फिल्म इंडस्ट्री को सेलिब्रेट किया जाएगा जिसने देश की इकोनॉमी में अपना योगदान दिया और एक सॉफ्ट पावर के तौर पर खुद को स्थापित किया. इन सबसे बढ़कर ये एक ऐसा मौका होगा जब देश की क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलेगा. शाहरुख के अलावा अक्षय कुमार ने भी इस समिट का स्वागित किया. उन्होंने कहा- एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए ये पीएम मोदी का विजन है. ये काफी शानदार आइडिया है. उम्मीद करता हूं कि Waves 2025 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक साथ आगे बढ़ने के लिए शानदार मंच मिलेगा.
It is with great anticipation that I look forward to WAVES – a film and entertainment world summit – to be held in our country itself. An occasion that celebrates our industry and acknowledges the role it plays in the Indian economy as well as its strength as a soft power and https://t.co/QE52Rs11NZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 30, 2024
ये भी पढ़ें- 1000 करोड़ की फिल्म में काम कर रहा ये एक्टर कल्कि 2 में बनेगा भगवान कृष्ण? नाग अश्विन बोले- वो परफेक्ट होंगे
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार मन की बात में वेव्स समिट की घोषणा की. इसमें उन्होंने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा कि अगले साल देश में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का आयोजन होगा. इसे भारत को कंटेंट क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में एक शुरुआती कदम कहा जा सकता है. इस दौरान एंटरटेनमेंट और मीडिया जगत के लोग भारत आएंगे. पीएम मोदी ने इसके बाद देश के सभी छोटे-बड़े और एस्पायरिंग कलाकारों से रिक्वेस्ट की है कि वे इस समिट का हिस्सा बनें और अपना योगदान दें. पीएम मोदी ने कला को देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण सेक्टर बताया है और वे देश की प्रतिभा को और प्रमोट करना चाहते हैं.
मैं बहुत उम्मीद के साथ… Waves Summit 2025 लाने के PM मोदी के फैसले का शाहरुख खान ने किया स्वागत
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,