Entertainment: KING: किंग बनकर लौट रहे Shah Rukh Khan, पर रिलीज से पहले नहीं कर पाएंगे ये काम! बोले- उसने मना किया है, बहुत स्ट्रिक्ट है… – #iNA
शाहरुख खान एक ऐसा नाम हैं, जिन पर आज भी लोग दिल हारते हैं. किंग खान को इंडस्ट्री में 29 साल पूरे हो गए हैं और वो इसी का जश्न मनाने के लिए इस वक्त दुबई में हैं. अपनी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स के ILT 20 मैच में डैशिंग अपीयरेंस के बाद वो एक और माइल स्टोन के लिए तैयार हैं. बीते दिन शाहरुख ग्लोबल विलेज दुबई में थे. यहां उन्होंने अपनी फिल्मों के फेमस डायलॉग्स बोले और मशहूर गाने ‘झूमे जो पठान’ और ‘छम्मक छल्लो’ पर डांस भी किया, जिसे देखने के बाद फैन्स क्रेजी हो गए. इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ पर भी अपडेट दिया है.
फैन्स के साथ बातचीत में जब शाहरुख खान ने बताया कि ‘किंग’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है. इस बात को सुनने के बाद तो लोगों का एक्साइटमेंट चरम पर था. शाहरुख ने कहा कि हम खुद इसके लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
SRK reciting his iconic Paro dialogue from Devdas and calling out Devaaa still gives us chills! @iamsrk @GlobalVillageAE#GlobalVillage #ShahRukhKhan #SRK #KingKhan #Dubai #DubaiGlobalVillage #SRKinDubai #King pic.twitter.com/Jjdm8TgXL6
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 26, 2025
शाहरुख खान ने किंग पर दिया अपडेट
शाहरुख ने किंग फिल्म को लेकर कहा, “मैं यहां शूटिंग नहीं कर रहा हूं, शूटिंग मुंबई में हो रही है, दो महीने के बाद वापस वहां जाऊंगा तब. मेरी फिल्म के जो डायरेक्टर हैं सिद्धार्थ आनंद, वो बहुत सख्त हैं. पठान फिल्म उन्होंने ही बनाई है. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के बारे में किसी को नहीं बताना है, तुम इस फिल्म में क्या कर रहे हो, वो भी किसी से नहीं कहना है. तो मैं इन सबके बारे में तो आपको नहीं बता सकता हूं, लेकिन मैं इस बात की गारंटी लेता हूं कि ये फिल्म आपको बहुत एंटरटेन करने वाली है. आपको इसमें बहुत मजा आएगा. मुझे बहुत सारे अवॉर्ड से नवाजा गया है, उनमें से अब एक पर फिल्म बन रही है. जल्द शाहरुख खान किंग में दिखने वाले हैं.”
BIG NEWS! Shah Rukh Khan confirms @justSidAnand to direct #King! The excitement begins @iamsrk @GlobalVillageAE#GlobalVillage #ShahRukhKhan #SRK #KingKhan #Dubai #DubaiGlobalVillage #SRKinDubai #King pic.twitter.com/f1I2Gv2T2W
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 26, 2025
अपनी उम्र को लेकर क्या बोले शाहरुख
शाहरुख खान ने इस दौरान ये भी बताया कि अगले जन्मदिन पर वो 60 साल के हो जाएंगे, लेकिन मजाल है कि कोई उनको ये बात कह दे. वो आज भी उतने ही फिट और चार्मिंग दिखते हैं. किंग खान ने इस इवेंट में अपनी उम्र को लेकर जो कहा, उसे सुनने के बाद तो लोग सीटियां बजाने लगे. किंग खान ने कहा, “एक और साल में मैं 60 का हो जाऊंगा, इसी साल. लेकिन देखो तो जरा मैं 30 का ही लगता हूं.” उनकी इस बात पर जोरदार हूटिंग होने लगी और लोगों ने खूब तालियां बजाईं.
KING: किंग बनकर लौट रहे Shah Rukh Khan, पर रिलीज से पहले नहीं कर पाएंगे ये काम! बोले- उसने मना किया है, बहुत स्ट्रिक्ट है…
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,