Entertainment: आलिशान सेट, इन्फ्रारेड कैमरे और इको फ्रेंडली कॉस्टूम… Game Changer के इन गानों पर पानी की तरह बहा पैसा, इतना है बजट – #iNA
साउथ सुपरस्टार राम चरण और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की आने वाले फिल्म Game Changer का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर आ गया है और फैन्स को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है. कुछ दिनों पहले फिल्म का एक टीजर आया था. लोगों ने फिल्म के टीजर को खूब पसंद किया था. अब फिल्म का ट्रेलर भी चर्चा में है. फिल्म के ट्रेलर में राम चरण का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. ना सिर्फ गेम चेंजर की कहानी, एक्टिंग और टीजर-ट्रेलर की चर्चा बल्कि, फिल्म के गानों को लेकर भी फैन्स खूब एक्साइटेड हैं.
फिल्म के अबतक चार गानें रिलीज किए गए हैं. मेकर्स ने इन गानों के शूट पर पानी की तरह पैसा बहाया है. फिल्म रिव्यूवर और एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक,फिल्म के म्यूजिक की कुल लागत 75 करोड़ रुपये है, जो एक नोर्मल फिल्म के मेकिंग बजट से भी ज्यादा है. आइए जानते हैं कि इन गानों में आखिर खास क्या है?
RAM CHARAN – KIARA ADVANI: ‘GAME CHANGER’ FOUR SONGS, ₹ 75 CR *MUSIC BUDGET* – A BREAKDOWN… 10 JAN 2025 RELEASE… #GameChanger – the PAN-India biggie starring #RamCharan and #KiaraAdvani – has unveiled four songs to date.
Take a look at the #NewPoster, featuring the stunning pic.twitter.com/SY49ygs74H
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2025
जारागांडी (Jaragandi)
एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म का सॉन्ग ‘Jaragandi’ को काफी बड़े बजट पर शूट किया गया है. इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर डांसर-कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने की है. गाने के सेट को एक बड़े से 70 फीट ऊंची पहाड़ी पर बने गांव के सेट पर शूट किया गया है. खास बात ये है कि इस गाने में 600 से ज्यादा डांसरों ने काम किया है. गाने का शूट 13 दिनों तक चला. इसके अलावा इस गाने में इस्तेमाल किए गए कपड़े पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं.
रा माचा-माचा सॉन्ग (Ra Macha Macha)
इस गाने को देश की लोक कल्चर को एक ट्रिब्यूट की तरह देखा जा सकता है, जिसमें लगभग 1000 से ज्यादा डांसर्स ने डांस किया है. गाने को मशहूर डांसर-कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. ये गाना एक पेपी डांस सॉन्ग है, जिसमें राम चरण का डांस टैलेंट भी हमें देखने को मिलेगा.
ना ना हायराना (Naa Naa Hyraana)
इस शानदार गाने की पूरी शूटिंग न्यूजीलैंड में की गई है. इस गाने को शूट करने के लिए इन्फ्रारेड कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा करने वाला ये भारत का पहला गाना बन गया है. ये गाना वेस्टर्न और कर्नाटक म्यूजिक का एक बढ़िया ब्लेंड है, जिसमें कियारा आडवाणी और राम चरण साथ नजर आ रहे हैं. गाने को श्रेया घोषाल और कार्तिक ने अपनी आवाज दी है. ये सॉन्ग एक सिनेमैटिक जेम है.
धोप (Dhop)
फिल्म गेम चेंजर का ये गाना एक हाई एनर्जी टेक्नो एंथम है जिसको जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के शूट के लिए एक काफी ग्रेंड और खूबसूरत सेट तैयार किया गया है. इस गाने को शूट करने में आठ दिनों का वक्त लगा. फिल्म के चारों ही गानें लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. राम चरण और कियारा आडवाणी की ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
आलिशान सेट, इन्फ्रारेड कैमरे और इको फ्रेंडली कॉस्टूम… Game Changer के इन गानों पर पानी की तरह बहा पैसा, इतना है बजट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,