Entertainment: YRF और रोहित शेट्टी को पीछे छोड़ेगा Maddock, क्या इन 8 फिल्मों से बनने जा रहा हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा फिल्म यूनिवर्स? – #iNA

ये वक्त है साल 2022 के पहले का… ग्लोबल स्तर पर इस दौर तक जब भी फिल्मों में एंड क्रेडिट सीन्स की बात की जाती थी तो केवल Avengers और Marvel का ही नाम आता था. इन फिल्मों की कहानियों की खासियत ही यही थी कि ये एक दूसरे से किसी ना किसी कड़ी से जुड़ी थीं, जो इसे एक काफी बड़े स्तर की कहानी बनाता है और फिर साल 2019 में Avengers Endgame के साथ ये सिलसिला एक सूत्र में आकर जुड़ता है जहां Marvels के सारे हीरोज, जिन्हें हम देख-देखकर बड़े हुए, एकसाथ आकर एक ही विलेन Thanos से लड़ते हैं और दुनिया को बचा लेते हैं. इस पूरी सीरीज ने हमें इतना बांध दिया था कि हमने कभी भी नहीं सोचा था कि इंडिया का हमारा बॉलीवुड भी कभी कुछ ऐसा करेगा.

फिर आया साल 2022… और फिल्म आई Bhediya. Varun Dhawan को लोगों ने एक बिल्कुल अलग अंदाज में देखा. फिल्म खत्म हुई और लोग सीट से उठने लगे… तभी एक सीन आया… दरवाजे पर खट-खट हुई और 2o18 वाली Stree के जना ने दरवाजा खोला. साथ ही नजर आए बिट्टू और विक्की. इस सीन ने लोगों को हैरान-परेशान कर दिया कि आखिर ये स्त्री वाले किरदार भेड़िया में क्या कर रहे हैं…? और यहीं से शुरू हुआ Maddock Films के Horror Comedy Supernatural Film Universe का सफर. लोगों को समझ आ गया कि अब कुछ बड़े होने वाला है और हमें, हमारा खुद का एक बहुत बड़ा फिल्म यूनिवर्स मिलने जा रहा है.

कट टू साल 2024 फिल्म आई Munjiya. जितना फिल्म का नाम अलग सा था उतना ही इसकी कहानी. लेकिन लोगों को ये कहानी इतनी पसंद आई कि उनको लगने लगा कि Maddock के इस युनिवर्स में कुछ बात तो जरूर है. कुछ वक्त बीता और Stree का पार्ट टू आया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. कहानी ने टर्न लिया और कई ऐसे ओपन डोर्स इस फिल्म में छोड़े गए जो मैडॉक की आने वाली अगली किश्त Thama में और भी ज्यादा पुख्ता होंगे. लेकिन सवाल उठता है कि बॉलीवुड में मैडॉक सबसे पहला सही लेकिन एकलौता युनिवर्स तो है नहीं. इसके अलावा YRF यानी Yashraj Films का Spy Universe और Rohit Shetty का Cop Universe भी है, तो ऐसे में मैडॉक के पास ऐसा क्या है जो इसे सबसे बड़ा बनाता है? आइए कुछ प्वाइंट्स में इस बात को समझते हैं.

आखिर मैडॉक में ऐसा क्या खास है?

  • मैडॉक की सबसे खास बात है कि इसकी छोटी शहरों को जोड़ने वाली कहानियां. मैडॉक की लगभग हर फिल्म, फिर भले वो युनिवर्स का हिस्सा हो या फिर ना हो, छोटे शहरों की कहानियों पर फोकस करती है. Love Aj Kal, Badlapur, Luka Chuppi, Bala, Mimi, Zara Hatkeb Zara Bachke, Stree, Munjiya इन सभी फिल्मों में एक बात कॉमन है और वो ये सभी छोटे-छोटे शहरों की आम सी कहानियों को आपके पास लाती हैं और ये खास बन जाती हैं
  • इसी बात से हमें हमारा दूसरा प्वाइंट मिलता है. Maddock Films के Horror Comedy Supernatural Film Universe में जितनी भी कहानियां अबतक हमने देखी हैं उन सभी की कहानी छोटे शहरों की लोककथाओं पर आधारित हैं. स्त्री, मुंजया, भेड़िया या फिर आने वाली फिल्म थामा… ये सभी भारत के इतिहास और लोककथाओं को सामने रखती हैं, जिससे इनके किरदारों से हम आसानी से कनेक्ट कर पाते हैं.
  • तीसरी और सबसे जरूरी बात है इसका जॉनर. Horror-comedy फिल्में जितनी सुनने में मजेदार लगती हैं, बनाने में ये उतनी ही मुश्किल हैं. लेकिन मैडॉक के पास से प्रिविलेज है कि वो ऐसी कहानियों को ना सिर्फ बढ़िया तरीके से लिखते हैं बल्कि बहुत ही अच्छे से भुनाते हैं. और रही-सही कसर फिल्म का बढ़िया ह्यूमर पूरी कर देता है, जो लोगों को पेट पकड़-पकड़कर हंसाता भी है और बीच-बीच में डरा भी देता है.
  • ना सिर्फ डर बल्कि मैडॉक आपके इमोशंस का भी बेहतरीन इस्तेमाल करता है. वो स्त्री नाम की चुड़ैल की कहानी दिखाता है जिसने गांव के मर्दों का जीना हराम कर रखा है, लेकिन फिर आपको स्त्री के स्त्री बनने की कहानी बताकर उसके साथ इतना जोड़ देता है कि पार्ट टू में आप भी ये चाहने लगते हैं कि स्त्री वापस आ जाए. किरदारों को आर्क देने में मैडॉक का जवाब नहीं है. ये आपको हंसाते भी हैं, डराते भी हैं और फिर आपको इमोशनल कर के एक सामाजिक मैसेज भी दे देते हैं.
  • फिल्म को केवल कहानी और डायरेक्शन ही बढ़िया नहीं बनाता, उसके लिए सही किरदारों का होना भी जरूरी होता है. जैसे Iron Man के किरदार को Robert Downey Junior से बेहतर कोई नहीं कर सकता. ठीक वैसे ही श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बैनर्जी, वरुण धवन, शरवरी और पंकज त्रिपाठी के किरदारों को किसी और को निभाते देखना शायद पॉसीबल नहीं है. ये सभी इतनी आसानी से इन किरदारों को सामने रखते हैं कि ऐसा लगता ही नहीं कि आपने इन्हें कभी किसी और रूप में देखा है.

Maddock की आने वाली फिल्में

Maddock ने साल 2025 से लेकर साल 2028 तक का प्लान बता दिया है. इसमें 8 फिल्में हैं जो और भी ज्यादा शानदार होने वाली हैं. मजेदार बात ये है कि इसमें दो फिल्में फैन्स को इसी साल देखने को मिलने वाली हैं, जिसमें से सबसे पहला नाम है थामा (Thama) का. इस फिल्म को लेकर काफी बज है. पहले फिल्म का नाम Vampires Of Vijaynagarथा जिसे बदलकर थामा रखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना नजर आने वाले हैं. कैलेंडर के हिसाब से ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है. वहीं दूसरा नाम है शक्ति शालिनी (Shakti shalini) का है. इस फिल्म को नए साल के मौके पर यानी 31 दिसंबर 2025 पर रिलीज किया जा सकता है.

साल 2027 के 14 अगस्त को स्त्री का तीसरा पार्ट यानी स्त्री 3 (Stree 3) आएगी, और उसी साल वापस लौटेगा Munjiya महा मुंज्या (Maha Munjiya) बनकर 24 दिसंबर को. शक्ति शालिनी के बाद वरुण धवन की फिल्म भेडिया 2 (Bhediya 2) साल 2026 में 14 अगस्त को रिलीज होगी. भेड़िया के बाद 4 दिसंबर को आएगी चामुंडा (Chamunda) और इसी के साथ ये साल खत्म होगा. फिर साल 2027 में स्त्री 3 और महा मुंज्या आएगी. इसके बाद आएगा साल 2028 जहां महा मुकाबला होगा. Maddock के इस हॉरर युनिवर्स का पहला महायुद्ध (pehla Mahayudha) होगा 11 अगस्त 2028 को और दूसरा महायुद्ध (Doosra Mahayudha) होगा 18 अक्टूबर को. इसे Avengers के End Game की तरह देखा जा सकता है.

YRF का Spy युनिवर्स में क्या-क्या है?

ये तो बात रही मैडॉक की… अब बात कर लेते हैं YRF के Spy और Rohit Shetty के Cop Universe की. जहां YRF के इस युनिवर्स की शुरूआत हुई थी Ek Tha Tiger के साथ 2012 में. हालांकि, तब ये एक अकेली फिल्म थी. लेकिन साल 2023 में Pathaan आने के बाद इस युनिवर्स की बात हुई और पिछली फिल्मों जैसे 2017 की Tiger Zinda Hai, 2019 की War, 2023 की Tiger 3 को भी इसी युनिवर्स का हिस्सा बना लिया गया. अब इसके बाद साल 2025 यानी इसी साल YRF की दो बड़ी फिल्में लाइन में हैं, जिसमें Alpha और War 2 है. इसके बाद Pathaan 2 और Tiger vs Pathaaको लेकर भी बात चल रही है. इस युनिवर्स में इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारें जैसे Salman khan, Shahrukh khan, Hritik Roshan, Alia Bhatt और Deepika Padukone जैसे नाम हैं.

Rohit Shetty का Cop Universe

अब बात करते हैं Rohit Shetty के Cop Universe की, तो इसकी शुरूआत हुई थी साल 2011 की Ajay devgan की सुपरहिट फिल्म Singham के साथ. हालांकि, तब ये एक अकेली फिल्म ही थी, लेकिन फिर साल 2014 में इस फिल्म का सीक्वल आया Singham Returns और फिर 2018 में आई Ranvir Singh की Simmba, साल 2021 की फिल्म Sooryavanshi जिसमें Akshay Kumar और Katrina Kaif को देखा गया. इसके बाद साल 2024 में आई फिल्म Singham Again जिसमें इन सारे सितारों का एक क्लस्टर देखने को मिला. फिल्म में Ajay Devgan, Kareena Kapoor, Akshay kumar, ranvir singh, Tiger shroff, deepika padukone जैसे किरदार देखने को मिले. फिल्हाल इस युनिवर्स में कोई और फिल्म पाइपलाइन में नहीं है.

YRF और रोहित शेट्टी को पीछे छोड़ेगा Maddock, क्या इन 8 फिल्मों से बनने जा रहा हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा फिल्म यूनिवर्स?


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News