Entertainment: Met Gala 2025: अंडरगार्मेंट पर दिखा एक्टिविस्ट का चेहरा, K-POP सिंगर की ड्रेस देख भड़के लोग – #iNA

फैशन का ग्लोबल मंच Met Gala 2025 शुरू हो गया है. यहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपना जलवा बिखेरा. खास बात ये रही कि इस बार बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख ने भी मेट गाला में डेब्यू किया. शाहरुख के साथ दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी अपना डेब्यू किया. जहां बॉलीवुड ने जलवा बटोरा तो वहीं K-POP स्टार बुरी तरह से ट्रोल हो गईं हैं.
मेट गाला के लिए कहा जाता है कि वहां ग्लोबल लेवल पर फैशन सेंस की तारीफ की जाती है, वहीं कई बार कई स्टार्स को उनकी ड्रेसिस के लिए ट्रोल भी किया जाता है. इस बार इस ट्रोलिंग का निशाना बनीं K-POP स्टार और Blackpink Band की सिंगर Lisa. लिसा के आउटफिट को वल्गर करार दिया गया.
क्यों ट्रोल हो गईं लिसा?
लिसा ने साल 2025 मेट गाला में शिरकत की. वो फैशन के सबसे बड़े रेड कार्पेट पर bandmates Rosé और Jennie के साथ शामिल हुईं. पहले उनके Louis Vuitton look ने शुरुआत में अपनी आकर्षक स्टाइलिंग के लिए खूब तारीफ बटोरी, लेकिन बाद में जब लोगों ने उनके आउटफिट की डीटेलिंग पर ध्यान दिया, तो हर कोई हैरान रह गया. फैंस ने उनके पहनावे में एक परेशानी वाली चीज देथी. सिंगर की ड्रेस में उनके अंडरवियर पर सोशल एटिविस्ट रोजा पार्क्स का चेहरा छपा हुआ दिखाई दिया.
Using Rosa Parks’ image in this manner appears to be a blatant lack of respect and sensitivity towards her legacy and the struggles she faced during the Civil Rights Movement.Furthermore, it reinforces harmful racial stereotypes & undermines the progress made in combating racism. https://t.co/ue1Z0jniDk pic.twitter.com/niNJF7b6lO
— ★ (@vnteex) May 6, 2025
लोगों ने बताया अपमान
लिसा की बाकी की ड्रेस पर भी कई लोगों के चेहरे इमप्रिंट थे, और उनके अंडरवियर पर भी कई और चेहरे थे, लेकिन रोजा के चेहरे से फैन्स काफी गुस्सा हो गए. फैंस ने इसे एक्टिविस्ट रोजा का अपमान कहा. दरअसल, मेट गाला जैसे इतने बड़े इवेंट में ड्रेसिस को काफी तरीके से जज किया जाता है. क्योंकि वेन्यू के अंदर किसी तरह की पिक्चर अलाउड नहीं है, ऐसे में बाहर रेड कार्पेट पर सारी पिक्चर्स लीं जाती हैं और ये एक लाइव रेड कारपेट होता है. फिलहाल लिसा को काफी हेट मिल रहा है.
Met Gala 2025: अंडरगार्मेंट पर दिखा एक्टिविस्ट का चेहरा, K-POP सिंगर की ड्रेस देख भड़के लोग
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,