Entertainment: Preity Zinta: क्या सलमान खान को डेट कर चुकी हैं प्रीति जिंटा? एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा – #iNA
सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 59वे जन्मदिन का जश्न मनाया. हालांकि अभी भी सलमान खान के बर्थडे का सेलिब्रेशन जारी है. पूरा खान परिवार और उनके खास दोस्त इस वक्त जामनगर में मौजूद हैं. जामनगर में सलमान और उनका परिवार पूरी तरह से जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. सुपरस्टार को तमाम सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी. इस लिस्ट में प्रीति जिंटा का भी नाम शामिल है. प्रीति ने अपने खास दोस्त सलमान को पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया है और यूजर के सवाल का जवाब भी दिया है. एक्ट्रेस ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि उन्होंने कभी सलमान खान को डेट किया था या नहीं.
सलमान खान और प्रीति जिंटा बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक-दूसरे के परिवार के भी क्लोज हैं. एक्ट्रेस ने अपने प्यारे दोस्त को विश करते हुए लिखा कि हैपी बर्थडे सलमान खान. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. आगे की बात मैं तुम्हें मिलकर बताऊंगी. और हां, हमें नई फोटोज की जरूरत है वरना मैं वही पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहूंगी. प्रीति की शेयर की गई तस्वीरों में दोनों के बीच का बॉन्ड साफ-साफ देखा जा सकता है.
प्रीति जिंटा ने दिया यूजर के सवाल का जवाब
प्रीति जिंटा के इसी पोस्ट के नीचे एक यूजर ने कमेंट करते हुए सवाल किया है कि क्या आप दोनों ने कभी एक-दूसरे को डेट किया है. इस सवाल का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा,नहीं बिलकुल नहीं ! वो मेरी फैमली है और मेरा सबसे करीबी दोस्त है और मेरे पति का भी दोस्त है.. अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे थे तो माफ करें! मैं खुद को रोक नहीं पाई. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई सारे हंसने वाले इमोजी भी अपने पोस्ट में एड किए.
Happy Burrday @BeingSalmanKhan Just wanna say I love you the mostest Rest will tell you when I speak to you .. and yes we need more photos otherwise I will keep posting the same old ones ! Ting pic.twitter.com/XLVHxTIFY6
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 27, 2024
सलमान और प्रीति सालों पुराने दोस्त हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. सलमान ने तो प्रीति की कमबैक फिल्म में कैमियो तक किया था. प्रीति जिंटा एक बार फिर से बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक के लिए तैयार हैं. प्रीति फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. लाहौर 1947 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं प्रीति का कमबैक भी देखने लायक होगा.
Preity Zinta: क्या सलमान खान को डेट कर चुकी हैं प्रीति जिंटा? एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,