Entertainment: Preity Zinta: मैं तबाही से दुखी हूं…लॉस एंजेलिस में लगी आग को देख डर गईं हैं प्रीति जिंटा, बताया कैसा है हाल? – #iNA
90 के दशक की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. प्रीति जिंटा शादी के बाद से ही लॉस एंजेलिस में रह रही हैं. हालांकि वो अक्सर भारत का दौरा करती रहती हैं, लेकिन साल 2016 में शादी के बाद से वो पूरी तरह से वहां शिफ्ट हो चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ पोस्ट करती रहती हैं. इसी बीच प्रीति जिंटा ने अपने फैन्स के साथ अपना डर शेयर किया है. लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग ने सभी के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है.
अमेरिका के LA में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है. इस भीषण आग ने न जाने कितने लोगों को बेघर कर दिया है. लोगों के घर जलकर खाक हो गए हैं. कई बड़े-बड़े सितारों के घर भी इस आग की चपेट में आ चुके हैं. लॉस एंजेलिस में इस वक्त हर तरफ तबाही मची हुई है. तमाम लोग इस वक्त इस आग के भुजने की दुआ कर रहे हैं. लॉस एंजेलिस में बॉलीवुड के भी कई बड़े सितारे रहते हैं, जो इस धधकती हुई आग को देख सहम गए हैं. प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वहां का मंजर बयां किया है.
प्रीति जिंटा ने पोस्ट शेयर जाहिर किया अपना डर
प्रीति जिंटा अपने पोस्ट के जरिए सभी को ये बताया है कि वो शहर में लगी से आग से सुरक्षित हैं. हालांकि उन्होंने मुश्किल की इस घड़ी में वहां मौजूद लोगों की परेशानी को शब्दों के जरिए जाहिर किया है. प्रीति जिंटा ने एक्स पर लिखा, “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब आग हमारे आसपास के पड़ोस को तबाह कर देगी. हमारे दोस्तों और परिवारों को वहां से खाली करवा दिया जाएगा या उन्हें हाई अलर्ट पर रखा जाएगा. आसमान में खास बर्फ की तरह गिर रही होगी, डर होगा कि अगर हवा चली तो क्या होगा. हमारे साथ, बच्चों और दादा दी के साथ. मैं हमारे चारों ओर हुई तबाही से दुखी हूं और भगवान का आभारी हूं कि हम अभी तक सुरक्षित हैं.
I never thought I would live to see a day where fires would ravage neighbourhoods around us in La, friends & families either evacuated or put on high alert, ash descending from smoggy skies like snow & fear & uncertainty about what will happen if the wind does not calm down with
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) January 11, 2025
अपने पोस्ट के अंत में प्रीति जिंटा ने ये दुआ कि है कि ये हवा जल्द ही शांत हो जाएगी और आग पर भी काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करने वालों को धन्यवाद भी कहा है. प्रीति जिंटा के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी लॉस एंजेलिस में रहती हैं और वो भी इस आग पर अपनी परेशानी को सभी के साथ शेयर कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके घर के पास से जंगल में लगी आग साफ नजर आ रही थी.
Preity Zinta: मैं तबाही से दुखी हूं…लॉस एंजेलिस में लगी आग को देख डर गईं हैं प्रीति जिंटा, बताया कैसा है हाल?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,