Entertainment: काजोल-करीना कपूर के लिए फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी का निधन, अनुपम खेर बोले- दिल टूट गया – #iNA
फिल्म प्रोड्यूस, पेंटर और जर्नलिस्ट प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है. वे 73 साल के थे. उनके निधन से फिल्म और मीडिया जगत में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने शेयर की है. वे इस खबर से बहुत दुखी हैं. एक्टर ने प्रीतीश को यारों का यार कहकर संबोधित किया है और प्रीतीश की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. प्रीतीश का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था और वे एक मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी थे.
एक्टर अनुपम खेर ने प्रीतीश नंदी के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- अपने प्यारे और करीबी मित्र प्रीतीश नंदी के निधन की खबर सुनकर मैं गहरे सदमें में हूं. वे एक शानदार पोएट, राइटर, फिल्ममेकर और जाबाज पत्रकार थे. वो मेरा सपोर्ट सिस्टम थे और वे उन गिने-चुने लोगों में से एक थे जिन्होंने मुंबई में मेरे शुरुआती समय में मेरी मदद की थी. हमारे बीच कई सारी चीजें ऐसी थीं जो बहुत कॉमन थीं.
Deeply deeply saddened and shocked to know about the demise of one of my dearest and closest friends #PritishNandy! Amazing poet, writer, filmmaker and a brave and unique editor/journalist! He was my support system and a great source of strength in my initial days in Mumbai. We pic.twitter.com/QYshTlFNd2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 8, 2025
अनुपम बोले- प्रीतीश यारों के यार थे
अनुपम ने आगे लिखा- इसी के साथ वे उन कुछ लोगों में से एक थे जो बिल्कुल निडर थे. वे हमेशा एक लार्जर देन लाइफ पर्सनालिटी थे. मैंने उनसे अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा. बीते कुछ समय में हमारी उनसे ज्यादा मुलाकात नहीं हुई थी. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब हम दोनों ही एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे. मैं उस दिन को नहीं भूल सकता हूं जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर के वीकली कवर पेज पर स्थान दिया था. वे यारों के यार की सच्ची परिभाषा थे. मैं तुम्हें और तुम्हारे साथ बिताए गए समय को बहुत मिस करूंगा मेरे दोस्त. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.
काजोल-करीना के लिए बनाई फिल्में
प्रीतीश की कला और लेखनी में गहरी रुचि थी. वे एक कवि भी थे और एक बेहतरीन पेंटर थे. उन्हें बॉलीवुड में कई सारी बड़ी और पॉपुलर फिल्में बनाने के लिए याद रखा जाएगा. प्रीतीश ने कुछ खट्टी कुछ मीठी, झनकार बीट्स, सुर, कांटे, चमेली, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, आंखें, जस्ट मैरीड और मस्तीजादे जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं.
काजोल-करीना कपूर के लिए फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी का निधन, अनुपम खेर बोले- दिल टूट गया
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,