Entertainment: Pushpa 2 ने बंपर कमाई की तो साउथ के प्रोड्यूसर ने बॉलीवुड पर कसा तंज, हंसल मेहता बोले- आप जो भी हैं जस्ट चिल – #iNA
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के बाद से ही धमाल मचा दिया. इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया और अभी भी इसका कलेक्शन बढ़िया जा रहा है. हाल ही में आमिर खान की टीम ने भी इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर रिएक्ट किया है और तारीफ की है. लेकिन इसी बीच फिल्म पर साउथ और बॉलीवुड के डायरेक्टर्स के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इसकी शुरुआत नागा वामसी की एक पोस्ट के बाद से हुई. इसके बाद से इसमें हंसल मेहता ने भी रिएक्ट किया और बाद में और डायरेक्टर्स ने भी नागा वामसी की इस पोस्ट पर अपनी असहमति जाहिर की.
नागा वामसी का स्टेटमेंट
नागा वामसी ने पुष्पा 2 के कलेक्शन पर बॉलीवुड को तंज कसते हुए कहा- मुझे नहीं लगता है कि जब पुष्पा 2 ने एक दिन में ही कमाल किया औ रविवार को 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया उस दौरान पूरी मुंबई को नींद नहीं आई होगी. जब नागा ने इस बारे में बात की उस दौरान बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी इस बातचीत का हिस्सा थे. नागा का ये बयान तेजी से वायरल हुआ और कुछ बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर्स को नागवाग गुजरा. ऐसे में हंसल मेहता समेत कई सारे फिल्ममेकर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दीं.
Chill dude whoever you are I live in Mumbai. Been sleeping really well. https://t.co/R4oC0kNHKc
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 31, 2024
किसने क्या कहा?
नागा वामसी के बयान के बाद से कई सारे फिल्ममेकर्स ने इसपर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. शाहिद और मुल्क जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले हंसल मेहता ने इसपर कहा- तुम जो भी हो जरा चिल करो. मैं मुंबई में ही रहता हूं और बहुत अच्छी नींद सोता हूं. ये शख्स नागा वामसी बहुत एरोगेंट है और अब मैं जान गया हूं कि ये कौन है. एक प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी हिट फिल्म लकी भास्कर एक स्कैम सीरीज से बॉरो की गई है. मैंने इस फिल्म का जिक्र इसलिए किया क्योंकि ये फिल्म उस पैटर्न पर बनी है जिस ट्रैक पर हम पहले से फिल्म बना चुके हैं और हिट कर चुके हैं. इस फिल्म की सक्सेस के पीछे भी वैसा ही पैटर्न है. लेकिन सभी जीतते हैं. कोई भी किसी दूसरे से बड़ा नहीं है. ये मापदंड विनाशकारी है और अहंकार इसे और भी विभत्स बना रहा है.
And one more thing. I have infact lived ONLY in Bandra and Juhu both! Just fyi
— Siddharth Anand (@justSidAnand) December 31, 2024
शूटआउट एट वडाला और काबिल जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर संजय गुप्ता ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा- ये जानते हुए के हमारे प्रदर्शकों द्वारा एक दिन में 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया हम बहुत शांति से और खुशी से सोए. शायद आपके केस में ऐसा होता हो लेकिन किसी दूसरे की सफलता से हमारी रातें खराब नहीं होती हैं. इसी पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख खान की फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने लिखा- वैसे तो मुंबई एक ऐसा शहर है जो कभी नहीं सोता है. लेकिन ऐसा होता है. कुछ लोगों को हमारी मुंबई के बारे में अच्छे से पता नहीं है. इस बात में एक और चीज जोड़ लीजिए. मैं तो बांद्रा और जुहू दोनों जगहों पर रह चुका हूं.
ये भी पढ़ें- New Year 2025: कोई गया थाईलैंड तो किसी ने लिए लिया आतिशबाजी का मजा सितारों ने ऐसे किया नए साल 2025 का स्वागत
क्या नागा वामसी ने बोनी कपूर की इंसल्ट की?
साउथ और बॉलीवुड भले ही अब साथ में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन इसी के साथ दोनों के बीच में जुबानी जंग भी देखने को मिलती रहती है. जब नागा वामसी ने ये बात बोली तो कई सारे लोगों को ऐसा लगा कि वे बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की इंसल्ट कर रहे हैं. लेकिन नागा वामसी ने इसपर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- आप लोगों को मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि बड़ों की इज्जत कैसे करते हैं. हम किसी से भी ज्यादा रिस्पेक्ट बोनी कपूर जी की करते हैं और डिस्कशन के दौरान भी मैंने बोनी जी की किसी भी तरह से डिसरिस्पेक्ट नहीं की. ये एक हेल्दी कन्वर्सेशन था. इस बातचीत को मैंने और बोनी जी ने खूब एंजॉय किया और एक दूसरे को गले भी लगाया. तो जो आपने देखा और धारणा बना ली, उस धारणा के हिसाब से कोई निष्कर्ष ना निकालें.
Pushpa 2 ने बंपर कमाई की तो साउथ के प्रोड्यूसर ने बॉलीवुड पर कसा तंज, हंसल मेहता बोले- आप जो भी हैं जस्ट चिल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,