Entertainment: Pushpa 2 OTT Release Date: चारों तरफ फैल रही थी ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी रिलीज की बात, मेकर्स ने चुप्पी तोड़ दिया करार जवाब – #iNA
Pushpa 2 OTT Release Date: चारों तरफ फैल रही थी ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी रिलीज की बात, मेकर्स ने चुप्पी तोड़ दिया करार जवाब
5 दिसंबर से बॉक्स ऑफिस पर एक ही नाम का शोर सुनाई दे रहा है और वो नाम कोई और नहीं बल्कि ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं. फिल्म के साथ-साथ फिल्म की कमाई ने भी सभी को खुश किया हुआ है. अल्लू अर्जुन के फैन्स दीवानों के तरह ‘पुष्पा 2’ को अपना प्यार दिए जा रहे हैं. फिल्म ने भारत में भी 1000 करोड़ कमाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं. अब इस पर फिल्म के मेकर्स ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी के साथ अपना रिएक्शन शेयर किया है.
‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में लगातार देखी जा रही है. फिल्म की रिलीज के अभी 17 दिन हुए हैं. अभी तो उम्मीद की जा रही है कि 1 महीने तक ‘पुष्पा 2’ थिएटर पर छाई रहेगी. हालांकि इस बीच कई फिल्में और रिलीज हुई हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ की कमाई पर इसका असर पड़ सकता है. लेकिन मेकर्स ने अब उन खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है, जो ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज डेट का दावा कर रही हैं.
‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज पर मेकर्स का जवाब
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं. यह बताया गया कि ‘पुष्पा 2’ रिलीज के 4 सप्ताह बाद जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में स्ट्रीमर पर उपलब्ध हो सकती है. हालांकि मेकर्स ने इस बार अफवाहों पर तुरंत ध्यान दिया और जल्दी स्ट्रीमिंग की संभावना से इनकार किया. माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्ट के जरिए साफ किया कि ‘पुष्पा 2’ थिएटरिकल रिलीज के 56 दिन या 8 सप्ताह के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
There are rumours floating around about the OTT release of #Pushpa2TheRule
Enjoy the Biggest Film #Pushpa2 only on the Big Screens in this Biggest Holiday Season
It won’t be on any OTT before 56 days!
It’s #WildFirePushpa only in Theatres Worldwide
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 20, 2024
भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’
इस बीच, ‘पुष्पा 2’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. पहले 2 हफ्तों (15 दिन) में फिल्म ने लगभग 1400+ करोड़ की भारी कमाई की, जिसमें सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1175+ करोड़ की कमाई शामिल है. यह अभी तर की ग्लोबल लेवल पर तीसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है और ‘बाहुबली 2’ के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्म है.
Pushpa 2 OTT Release Date: चारों तरफ फैल रही थी ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी रिलीज की बात, मेकर्स ने चुप्पी तोड़ दिया करार जवाब
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,