Entertainment: Shah Rukh Khan On Pahalgam Attack: ‘ऐसे वक्त में हम यही कर सकते हैं कि…’ पहलगाम हमले से गुस्से में शाहरुख खान – #iNA

पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इसमें से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दुखद और हृदय विदारक घटना पर हर किसी का दिल पसीज गया. पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड दिग्गजों ने भी शोक जताया है. वहीं अब शाहरुख खान ने भी इस आतंकी घटना पर गुस्सा जाहिर किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
पहलगाम हमले पर गुस्से में शाहरुख
शाहरुख खान ने इस आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकली है. अभिनेता ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ”पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे वक्त में, हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं.”
Words fail to express the sadness and anger at the treachery and inhumane act of violence that has occurred in Pahalgam. In times like these, one can only turn to God and say a prayer for the families that suffered and express my deepest condolences. May we as a Nation, stand
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 23, 2025
क्या है पूरा मामला?
पहलगाम, दक्षिण कश्मीर के अंनतनाग जिले में आता है. यहां से 6 किलोमीटर दूर स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में कुछ आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. मंगलवार दोपहर को जब कई पर्यटक यहां मौजूद थे, तब ही उनके पास करीब 6 आतंकी आ धमके. मानवता को तार-तार करते हुई आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया और अलग-अलग जगह उन्होंने हमले किए. हद तो तब हो गई जब आतंकियों ने उनका धर्म पूछा और गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में 28 लोगों की मौत होने के अलावा कई पर्यटक घायल भी हैं.
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
शाहरुख खान ने साल 2023 में एक के बाद एक तीन बड़ी फिल्में दी थीं. पहले उनकी ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ रिलीज हुई थीं. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं. वहीं इसी साल के आखिरी में आई ‘डंकी’ सुपरहिट थी. अब जल्द ही अभिनेता फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में होंगी. जबकि विलेन का किरदार अभिषेक बच्चन निभाने वाले हैं.
Shah Rukh Khan On Pahalgam Attack: ‘ऐसे वक्त में हम यही कर सकते हैं कि…’ पहलगाम हमले से गुस्से में शाहरुख खान
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,