Entertainment: Shahrukh Khan: मन्नत नहीं ये था शाहरुख खान का पहला घर, राजेश खन्ना से है खास कनेक्शन – #iNA

बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और अपने बच्चे आर्यन, सुहाना, अबराम के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित ‘मन्नत’ में रहते हैं. शाहरुख खान का ये घर किसी हवेली से कम नहीं है. लेकिन आपको बता दें, ‘मन्नत’ मुंबई में शाहरुख खान का पहला घर नहीं था. दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही थीं कि शाहरुख खान की बिल्डिंग रीडेवलपमेंट में जा रही है और इस खबर के बाद कुछ फैंस ने ये मान लिया था कि ये खबर मन्नत को लेकर है. लेकिन असल में ये अफवाह शाहरुख खान के पुराने घर ‘श्री अमृत’ से जुड़ी हुई थी, जो उन्होंने सबसे पहले मुंबई में खरीदा था.
जब शाहरुख और गौरी शादी के बाद मुंबई आए थे, तब वो एक दोस्त के फ्लैट में रह रहे थे. लेकिन उन्हें एक घर की तलाश थी. आखिरकार उन्होंने बांद्रा के कार्टर रोड पर ‘ श्री अमृत’ नाम की बिल्डिंग में 7वी मंजिल पर 3 बीएचके का फ्लैट दिखा, दोनों को ये फ्लैट बहुत पसंद आया. लेकिन उस समय इस फ्लैट की कीमत 40 लाख रुपये थी. इस फ्लैट को खरीदने के लिए शाहरुख खान ने फिल्म गुड्डू के प्रोड्यूसर से 40 लाख रुपये मांगे. ये उनकी इस फिल्म की फीस थी और प्रोड्यूसर ने भी उन्हें 40 लाख रुपये दे दिए. उन 40 लाख रुपये से एसआरके ने मुंबई में अपना पहला घर खरीदा.
Been reading about the love pouring in from Japan for #Jawan thank you all and hope you enjoy this film in your wonderful country. We made it from India for the world and glad its being enjoyed all over. My love and thanks to all who have watched it in Japan. https://t.co/JxpwLO4atc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2024
राजेश खन्ना के साथ था खास कनेक्शन
शाहरुख खान के सबसे पहले घर से राजेश खन्ना का खास कनेक्शन था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने ये घर राजेश खन्ना के मामाजी ए के तलवार से खरीदा था. साल 1995 में शाहरुख ने अमृत बिल्डिंग में फ्लैट खरीदा और इसे खरीदने के 6 साल बाद उन्होंने 13 करोड़ में बांद्रा के कार्टर रोड इलाके में ही एक बंगला खरीदा, इस बंगले पर उनकी 1997 से नजर थी. इस बंगले को उन्होंने फिर से बनाया और आज इसी बंगले को लोग ‘मन्नत’ के नाम से जानते हैं.
अमृत बिल्डिंग में बनाया था ऑफिस
भले ही अमृत बिल्डिंग के रीडेवलपमेंट को लेकर अब तक किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन इस प्रॉपर्टी से एसआरके की कई यादें जुड़ी हुई हैं. मन्नत में शिफ्ट होने के बाद शाहरुख ने इस फ्लैट में अपना ऑफिस बनाया था. इस फ्लैट को शाहरुख खान लकी मानते हैं और इसलिए उन्होंने इसे अब तक बेचा नहीं है.
Shahrukh Khan: मन्नत नहीं ये था शाहरुख खान का पहला घर, राजेश खन्ना से है खास कनेक्शन
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,