Entertainment: ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम….’ गाने पर हुआ बवाल, अब सिंगर ने की कार्रवाई की मांग – #iNA
फेमस भोजपुरी फोक सिंगर देवी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर पटना में परफॉर्म कर रही थीं. बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. वो इस दौरान महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गा रही थीं. हालांकि, उन्होंने जब इस भजन की लाइन ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम….’ गाई तो वहां पर कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. अब देवी ने इस मामले पर अपनी बात रखी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मैं हैरान हूं. मैं एक ऐसा भजन गा रही थी, जो महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन था. वहां कई बड़े नेता मौजूद थे. ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ आने पर ‘हिंदू पुत्र संगठन’ के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था. वहां स्टेज पर मौजूद नेता ये समझ नहीं पा रहे थे कि मामले को कैसे कंट्रोल किया जाए. उसके बाद उनमें से कुछ मेरे पास आए और मुझे माफी मांगने को कहा, ताकि मामला शांत किया जा सके.”
#WATCH | Bhojpuri folk singer Devi was allegedly forced to stop singing Mahatma Gandhis bhajan, ‘Raghupati Raghava Raja Ram’ at an event organised by the BJP to commemorate the 100th birth anniversary of former prime minister Atal Bihari Vajpayee in Patna on December 25.
— ANI (@ANI) December 28, 2024
देवी ने की कार्रवाई की मांग
देवी ने आगे कहा, “मामला बिगड़े न, इसलिए मैंने माफी मांग ली. जो भी लोग हैं, जिन्होंने अराजकता पैदी की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.” देवी ने ये भी कहा कि उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं. वो आगे बोलीं, “ये महिलाओं का अपमान है. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर इस तरह घटिया काम, बहुत शर्मनात है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने वहां मेरा साथ दिया.”
इस इवेंट में देवी को ‘अटल विशिष्ट सम्मान’भी दिया गया. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए ये एक बड़ा सम्मान है. उनक कहना है कि उन्हें ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके गाने पर विवाद हो जाएगा, क्योंके ये गाना लोगों को जोड़ने की बात करता है.
‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम….’ गाने पर हुआ बवाल, अब सिंगर ने की कार्रवाई की मांग
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,