Entertainment: हम लहसुन-प्याज का भी इस्तेमाल नहीं करते…ओरी के वैष्णो देवी के पास शराब पीने पर बवाल, होटल असोसिएशन के प्रेजिडेंट ने क्या कहा? – #iNA

सोशल मीडिया स्टार और इंफ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी और उनके कुछ दोस्त हाल ही में जम्मू कश्मीर के कटरा के एक होटल में शराब का सेवन करने को लेकर विवादों में फंस गए. कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब और नॉन वेज का सेवन प्रतिबंधित है. ऐसे में उस पवित्र जगह के पास शराब पीने के मामले में ओरी, उनके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा हुआ. अब इस मामले में कटरा होटल एंड रेस्टोरेंट असोसिएशन के प्रेजिडेंट राकेश वजीर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उस इलाके में शराब पर पाबंदी है.
राकेश वजीर ने कहा, “कटरा बड़ी धार्मिक जगह है और कटरा में शराब और मीट का सेवन मना है. हमारे नॉलेज में होटल का मुद्दा आया कि कुछ लोग वहां पर शराब पी रहे हैं. तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की. मैं साफ कह देना चाहता हूं कि ये शिकायत बाहर के आदमी ने नहीं, होटल वालों ने की है. हमारे यहां जो चीज़ें बैन नहीं भी हैं. जैसे लहसुन और प्याज बैन नहीं हैं. मगर हम लोग उसका इस्तेमाल नहीं करते ताकि धार्मिक आस्था बनी रहे और जो लोग यहां पर आएं उनको एक अच्छा मैसेज जा सके.”
वजीर कहते हैं, “जितने भी लोग हैं, जो हरिद्वार जाते हैं, तिरुपति जाते हैं या कटरा आते हैं वो लोग इस चीज का ध्यान रखें कि यहां पर शराब का सेवन न करें. क्योंकि इससे माहौल खराब होता है. जहां तक होटल वालों का सवाल है. एक आदमी कमरे के अंदर क्या करता है, हमें तब तक पता नहीं चलता जब तक हम दूसरे दिन कमरे को खोलते नहीं. जब खोलते हैं और शक होता है तो हम शिकायत भी कर देते हैं.”
इन लोगों पर एफआईआर
कटरा में होटल के अंदर शराब पीने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 15 मार्च को एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में ओरी, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, ऋषि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनासतासिला अर्जमस्कीना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
#VaishnoDevi Is Not Your Picnic Spot..
An FIR has been registered against joker #Orry & eight others for allegedly consuming alcohol at Mata #Vaishnodevi.#Katra is not a tourist place but our religious place. #ArrestOrry#Orry #VaishnoDevi pic.twitter.com/xlEvlzNaNj
— Battkot (@Batt_Kot) March 17, 2025
पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक ओरी और उनके दोस्तों को बताया गया था कि माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल के पवित्र जगह होने के चलते कॉटेज सुईट में शराब और नॉन वेज का सेवन बैन है. बावजूद इसके उन लोगों ने सेवन किया और सलाह को नहीं माना. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने दोषियों को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं ताकि, धार्मिक स्थलों पर ड्रग्स या शराब की ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त न करने का उदाहरण स्थापित किया जा सके.
हम लहसुन-प्याज का भी इस्तेमाल नहीं करते…ओरी के वैष्णो देवी के पास शराब पीने पर बवाल, होटल असोसिएशन के प्रेजिडेंट ने क्या कहा?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,