Entertainment: ‘हम अब भी पति और पत्नी…’ AR रहमान की तबीयत बिगड़ने पर सायरा के बयान ने मचाई हलचल – #iNA

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में एडमिट किया गया था. हालांकि जल्द ही रहमान को छुट्टी दे दी गई थी. एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने पर देशभर में फैंस ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. वहीं उनकी वाइफ सायरा बानो ने भी उनकी हेल्थ पर चिंता जाहिर करते हुए जल्द ठीक होने की दुआ की.
रहमान की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही सायरा ने उनके लिए दुआ की. इतना ही नहीं इस बीच सायरा ने बड़ा बयान भी दे दिया. सायरा ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि उन्हें एआर रहमान की एक्स वाइफ कहकर ना बुलाया जाए. क्योंकि उनका और रहमान का तलाक नहीं हुआ है. सायरा ने एक वॉइस नोट में इस मामले पर अपनी बात रखी.
सायरा बोलीं- रहमान अब ठीक हैं
सायरा ने रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद एबीपी न्यूज को एक वॉइस नोट भेजा है. इसमें वो रहमान के लिए कह रही हैं, ”अस्सलाम वालेकुम, मैं सायरा रहमान बोल रही हूं. मैं ए आर रहमान के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मुझे ये जानकारी मिली कि उनको सीने में दर्द हुआ था और उनकी एंजिओप्लास्टी हुई है. अल्लाह के फजल से वो अब ठीक हैं.”
हम अब भी पति और पत्नी हैं
सायरा ने अपने नोट में आगे कहा, ”मैं आप सबसे ये भी कहना चाहती हूं कि हम लोग ऑफिशियली तलाकशुदा नहीं हैं, हम अब भी पति और पत्नी हैं. मेरे स्वास्थ्य कारणों के चलते हमें अलग होना पड़ा है. पिछले दो सालों से मेरी तबीयत सही नहीं थी और मैं उनको ज्यादा स्ट्रेस भी नहीं देना चाहती थी.”
Music Composer AR Rahman’s wife says, “I wish him (AR Rehman) a speedy recovery. I received the news that he suffered chest pain and underwent angioplasty. By the grace of god, he is fine now. I would also like to say that we are not officially divorced, we are still husband and https://t.co/2DGj0NnoBo pic.twitter.com/ytM0ZgmLDi
— ANI (@ANI) March 16, 2025
मीडया से की अपील- मुझे एक्स वाइफ ना कहें
सायरा ने मीडिया से अपील करते हुए कहा, ”प्लीज, आप मीडिया वालों से यही अपील है कि आप मुझे ‘एक्स वाइफ’ ना कहें. बात सिर्फ इतनी सी है कि हम बस अलग हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं. मैं उनकी (रहमान) फैमिली से ये भी कहना चाहती हूं कि वो उन्हें ज्यादा स्ट्रेस ना दें और उनका ख्याल रखें.”
1995 में हुई थी सायरा-ए आर रहमान की शादी
सायरा और ए आर रहमान ने साल 1995 में शादी की थी. दोनों शादी के बाद तीन बच्चों खतीजा, रहीमा, और अमीन के पैरेंट्स बने. लेकिन नवंबर 2024 में खबरें आई थी कि दोनों ने तलाक लेकर अपनी 29 साल पुरानी शादी तोड़ ली है. लेकिन सायरा ने अब खुलासा किया कि वो सिर्फ अलग-अलग रह रहे हैं.
‘हम अब भी पति और पत्नी…’ AR रहमान की तबीयत बिगड़ने पर सायरा के बयान ने मचाई हलचल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,