Entertainment: सैफ अली खान को लेकर हुआ सवाल तो उर्वशी रौतेला ने डायमंड की घड़ी दिखा दी, भड़क उठे फैन्स – #iNA
15-16 जनवरी की दरमियानी रात सैफ अली खान पर हमला हुआ जिसने ना सिर्फ सैफ के परिवार और फैन्स बल्कि हर किसी को चौंका दिया. एक्टर के साथ घटी घटना से बॉलीवुड के सितारे भी स्तब्ध है. हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से अब हर कोई उनपर भड़क गया है.
उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज को लेकर सुर्खियों में हैं. उर्वशी, इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नंदमुरि बालाकृष्णा के साथ लीड रोल में हैं. उर्वशी की ये फिल्म भले ही कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना रही है लेकिन इस फिल्म के एक गाने ‘दबीदी दबीदी’ लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल कटा. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी के सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल का जवाब देते हुए उर्वशी ने कहा ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इसके बाद उन्होंने बात का स्वरूप ही बदल दिया.
उर्वशी ने क्या कहा?
उर्वशी ने कहा कि सैफ के साथ जो भी हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. अब डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ पार कर लिए हैं और मेरी मां ने मुझे डायमंड जड़ी ये रोलेक्स घड़ी गिफ्ट की है. वहीं मेरे पिता ने मुझे ये मिनी वॉच गिफ्ट की है. इसके बाद उर्वशी उस वॉच की तरफ उंगली करके उसे फ्लॉन्ट करतीं है. इसके बाद उर्वशी कहतीं हैं कि ये सब पहनकर हम बाहर नहीं निकल सकते. असुरक्षित महसूस होने लगता है कि कोई अटैक कर सकता है.
#WATCH | Mumbai: On the attack on actor #SaifAliKhan, actor Urvashi Rautela says, “…It is very unfortunate…This creates an insecurity that anybody can attack us. What happened is very unfortunate…All my prayers are with them (Saif Ali Khan and his family).” pic.twitter.com/fcLtGsWSvG
— ANI (@ANI) January 16, 2025
बयान पर भड़के लोग
उर्वशी के इस बयान और उनके घड़ी को फ्लॉन्ट करने ने उन्हें नेटिजन्स के निशाने पर ला दिया है. उर्वशी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि हर चीज को अपने बारे में बना डालना सही नहीं है. इतने सीरियस टॉपिक पर ऐसे बयान देना बहुत गलत बात है. एक युजर ने कहा कि एक आदमी मरते-मरते बचा और ये कह रहीं हैं कि इनकी ज्वैलरी देखें. उर्वशी की फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी.
सैफ अली खान को लेकर हुआ सवाल तो उर्वशी रौतेला ने डायमंड की घड़ी दिखा दी, भड़क उठे फैन्स
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,