Entertainment: Netflix की सीरीज में खूब सुनी जिनकी आवाज… अब देखिए इन फेमस Hindi Dubbing Artist के चेहरे – #iNA

Netflix की सीरीज में खूब सुनी जिनकी आवाज… अब देखिए इन फेमस Hindi Dubbing Artist के चेहरे

आज लोगों के लिए फिल्में और सीरीज देखना रोज का काम हो गया है. ओटीटी ने हमारी दुनिया को काफी आसान बना दिया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से अब हम कभी भी कहीं भी अपनी कोई भी पसंदीदा फिल्म या फिर सीरीज को देख सकते हैं. और सबसे ज्यादा अच्छी बात ये है कि हमें ये सीरीज और फिल्में ज्यादातर हिंदी में हमारी खुद की भाषा में मिल जाती हैं. खासतौर पर हिंदी कॉन्टेंट कन्ज्यूमर के लिए नेटफ्लिक्स जैसे बड़े ओटीटी प्लैटफॉर्म और बड़े-बड़े सीरीज या फिल्मों के डायरेक्टर्स Hindi Dubbing Artist का इस्तेमाल करते हैं.

ये डबिंग आर्टिस्ट किसी भी भाषा की सीरीज या फिर फिल्म को हमारी भाषा यानी हिंदी में डब करते हैं ताकी हम आसानी से वो डायलॉग्स समझ पाएं. हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों आर्यन और अबराम ने Mufasa: The Lion King में आवाज दीं, जिसके बाद से हिंदी डबिंग आर्टिस्ट के बारे में जानने की लोगों में उत्सुक्ता बढ़ गई है.

ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं नेटफ्लिक्स के कुछ ऐसे हिंदी डबिंग आर्टिस्ट की जानकारी जिनकी आवाज तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन आपको उनके नामों के बारे में शायद ही पता हो.

अश्विन मुश्रान

अश्विन मुश्रान को नाम से आप शायद ना जानें, लेकिन लगे रहो मुन्ना भाई का वो किरदार आपको जरूर याद होगा जिसे संजू बाबा ने बालकनी की रेलिंग से उल्टा लटका दिया था. अश्विन ने ‘Lage Raho Munna Bhai’ के अलावा ‘Life In A Metro’ और ‘Fashion’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन अश्विन मुश्रान, डबिंग की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है. अश्विन ने Money Heist में Professor के किरदार को आवाज दी थी. इसके अलावा उन्होंने Sacred Games में सैफ की आवाज के लिए डबिंग की थी.

राजेश खट्टर

Rajesh Khattar

Iron Man को कौन भूल सकता है. जी हां, राजेश ने ही हिंदी में Robert Downey Jr. को आवाज दी थी. इसके अलावा Pirates Of The Caribbean के Jack Sparrow को भी आवाज दी थी. राजेश, इंडस्ट्री के काफी सीनियर एक्टर भी हैं. उन्होंने ‘Sooryavansham’, ‘Don: The Chase Begins Again, और Khiladi 786 जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

मानिनी दे मिश्रा

Maninee De Mishra

जहां Money Heist के Professor को अश्विन मुश्रान ने आवाज दी वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड और राकेल मुरिलो यानी लिस्बन के किरदार को मानिनी ने डब किया है. मानिनी ने Mufasa: The Lion King के लिए भी डब किया है. मानिनी ने Iron Man 2 में पेपर, The Mummy, Sandman, K.G.F: Chapter 1,Locke And Key में भी आवाज दी है.

मोना घोष शेट्टी

Mona Ghosh Shetty

मोना, डबिंग इंडस्ट्री का एक काफी जाना माना नाम हैं. मोना ने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए डबिंग की है और कई बड़ी एक्ट्रेस के लिए डब किया है जैसे- Deepika Padukone, Giselli Monteiro, Bipasha Basu, Katrina kaif. इसके अलावा, मोना कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रही हैं जैसे- The Matrix Reloaded, X-Men 2, Spider Man, Stuart Little, Pirates Of The Caribbean.

चैतन्य अदीब

Chetanya Adib

चैतन्य भी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं ही, लेकिन डबिंग की दुनिया में इनकी आवाज काफी फेमस है. चैतन्य ने Lucifer Morning Star, Batman और Dracula जैसे शोज में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. इसके अलावा उन्होंने काफी टेलीविजन शोज भी किए हैं.

संकेत म्हात्रे

Sanket Mahatre

संकेत म्हात्रे को डबिंग की दुनिया में सुपरहीरो की आवाज कहा जाता है. संकेत ने कई सुपरहीरोज को आवाज दी है, जैसे- Deadpool, Thor, Hawkeye, Pikachu, Captain America, Ben 10. इसके अलावा डिस्कवरी चैनल के सबसे फेमस शोज में से एक Man VS Wild में Bear Grylls को भी हिंदी के लिए संकेत ने ही डब किया था.

इनके अलावा भी कई लोग हैं जो एक बेहतरीन डबिंग आर्टिंट्स हैं जैसे- Sonal Kaushal, Actor Dilip Tahil, Rajesh Jolly जैसे नाम शामिल हैं.

Netflix की सीरीज में खूब सुनी जिनकी आवाज… अब देखिए इन फेमस Hindi Dubbing Artist के चेहरे





देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News