Entertainment: बदलेगी कहानी की चाल, ‘अनुपमा’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक… टीवी के इन 5 हिट शोज में होंगे बड़े बदलाव – #iNA

छोटे पर्दे के चाहने वालों के लिए आने वाला समय काफी दिलचस्प होने वाला है. आपके पसंदीदा पांच मशहूर टीवी शोज जल्द ही एक नया मोड़ लेने वाले हैं. इन शोज में या तो कहानी कई साल आगे बढ़ जाएगी (जिसे लीप कहते हैं) या फिर कुछ ऐसे नए बदलाव आएंगे, जो कहानी को पूरी तरह से बदलकर रख देंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं वो पांच शोज और उनमें क्या नया होने वाला है.
1. अनुपमा
स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. अब इस शो में भी एक बड़ा लीप आने की चर्चा है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये कहानी कितने साल आगे बढ़ेगी, लेकिन माना जा रहा है कि अनुपमा की जिंदगी में कुछ नए रिश्ते और नए चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं.
What a performance
She always stands for right.
& Speak against wrong.#RupaliGanguly #Anupamaa pic.twitter.com/DumULQwMHv— Rups-ki-Bandu (@FanRups96366) May 12, 2025
2. ये रिश्ता क्या कहलाता है
सालों से दर्शकों का प्यार पा रहा टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ भी एक नए पड़ाव पर पहुंचने वाला है. खबरें हैं कि इस शो में कुछ नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है. यानी, जो पुराने मुख्य किरदार हैं, उनके साथ मिलकर कुछ नए एक्टर्स अब शो को आगे बढ़ाएंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नई पीढ़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है और कहानी में क्या नया रंग भरती है.
3. झनक
कुछ महीने पहले शुरू हुआ स्टार प्लस का नया शो ‘झनक‘ भी कम समय में ही दर्शकों के बीच अपनी जगह बना चुका है. इस शो में भी लीप की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि कहानी में कुछ ऐसा बड़ा ट्विस्ट आएगा, जिससे झनक की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी.
Arey jhank ani ko puchna tha na ki
Arishi ko b biwi Mamta hai
Mujhe biwi mante hai
A iss trah ki shadi Aur pyar hai #jhanak
pic.twitter.com/otFaKZ6FlC— ani
jhanak (@anilovejhanak) May 12, 2025
4. भाग्यलक्ष्मी
जी टीवी के टीवी सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ में भी जल्द ही एक बड़ा लीप देखने मिलेगा. लीप के बाद इस शो की कहानी ऋषि और लक्ष्मी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमेगी. लीप के बाद इनकी कहानी में क्या नया मोड़ आता है, क्या इनके रिश्ते और मजबूत होंगे या फिर कोई नई मुश्किल आएगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
5. परिणीति:
कलर्स टीवी के सीरियल ‘परिणीति’ में परी और नीती इन दो बहनों की कहानी बताई गई है. इस शो में भी जल्द ही धमाकेदार लीप देखने मिलने वाला है. लीप के बाद कहानी में कुछ ऐसे नए किरदार आएंगे या फिर मौजूदा किरदारों की जिंदगी में कुछ ऐसा बदलाव आएगा, जिससे कहानी और भी दिलचस्प हो जाएगी.
बदलेगी कहानी की चाल, ‘अनुपमा’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक… टीवी के इन 5 हिट शोज में होंगे बड़े बदलाव
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,