Entertainment: Met Gala के 10 बड़े स्कैंडल: लिफ्ट में लड़ाई से लेकर बाथरूम में स्मोकिंग तक – #iNA

मेट गाला, फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है. जितना ये अपनी शानदार ड्रेसेस के लिए जाना जाता है, उतना ही ये इवेंट इसमें होने वाले अजीबोगरीब चौंका देने वाले पलों के लिए भी याद किया जाता है. जैसे की मशहूर सुपरमॉडल बेला हदीद का बाथरूम में स्मोकिंग करते हुए पकड़ा जाना, लेकिन ये घटना तो महज एक झलक है, ऐसे कई और भी किस्से हैं जो इस इवेंट को और भी दिलचस्प बनाते हैं. फिर वो साल 2014 में बेयोंसे और उनकी बहन सोलांज का लिफ्ट में बहुत बड़ा झगड़ा हो या फिर मैडोना का बोल्ड आउटफिट, हर साल इस फैशन गाला में कुछ ऐसा जरूर होता है जो सुर्खियां बटोरता है. आइए जानते हैं मेट गाला के कुछ स्कैंडल्स के बारे में.
लिफ्ट में कैट फाइट
साल 2014 के मेट गाला के बाद आफ्टर पार्टी में जाते वक्त, बेयोंसे, उनके पति जे-जेड और उनकी बहन सोलांज ने एक ही लिफ्ट में एंट्री की थी. इस लिफ्ट में सोलांज ने जे-जेड पर चिल्लाना, उन्हें लात मारना और खरोंचना शुरू कर दिया, जबकि बेयोंसे बस ये सब देखती रहीं. एक हफ्ते बाद लिफ्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया, और उसे देख सब हैरान थे. हर कोई जानने के लिए उत्सुक था कि आखिर उन दोनों के बीच हुआ क्या था? बाद में परिवार की तरफ से एक स्टेटमेंट में कहा गया कि उन्होंने मामला सुलझा लिया है, लेकिन अफवाहें थीं कि सोलांज इसलिए गुस्सा थीं क्योंकि जे-जेड बेयोंसे को धोखा दे रहे थे.
Watch Beyoncé’s sister
Solange ATTACK Jay-Z in vicious elevator fight – amid rape allegations.
When Beyonce and Jay-Z posed together on the red carpet at the Met Gala in May 2014, they appeared to be the picture-perfect couple.
They had already been married for six years, but pic.twitter.com/YUudRP2Iz5— OLUWAPELUMI (@PrinceAbbbey) December 11, 2024
बाथरूम में स्मोकिंग
साल 2017 के मेट गाला में कई सितारे बाथरूम में सिगरेट पीते हुए पकड़े गए थे. बेला हदीद, डकोटा जॉनसन और पेरिस जैक्सन जैसे लोगों ने स्मोकिंग करते हुए अपनी तस्वीरें भी खींचीं. इससे मेट गाला के आयोजक अन्ना विंटौर काफी नाराज हुईं. शहर के स्वास्थ्य कमिश्नर ने भी सेलेब्स को एक लेटर लिखकर स्मोकिंग को फैशन बनाने के लिए डांटा और कहा कि इससे शहर के स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन होता है.
मैडोना का बोल्ड लुक
मशहूर सिंगर मैडोना साल 2016 के मेट गाला में एक ऐसी ड्रेस पहनकर आईं, जिसमें उनकी ट्रॉउज़र पीछे की तरफ से ट्रांसपेरेंट थी. लोगों ने उनके इस आउटफिट की बहुत आलोचना भी की थी. उनके लिए ये भी कहा गया था कि उन्होंने रेड कार्पेट पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए इस तरह के अश्लील कपड़े पहने. लेकिन मैडोना ने कहा कि उनकी ड्रेस एक स्टेटमेंट थी और अपने कपड़ों से वो ये बताना चाहती थीं कि उम्र ढलने के बाद भी महिलाओं को अपनी मर्जी से कपड़े पहनने का हक है.
लीना डनहम का फुटबॉलर से विवाद
2016 के मेट गाला में एक्ट्रेस लीना डनहम, अमेरिकी फुटबॉलर ओडेल बेकहम जूनियर के बगल में बैठी थीं. उन्होंने कहा कि ओबीजे उनसे बात करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे और उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे ओबीजे उन्हें महिला भी नहीं मान रहे थे. उनका मानना था कि लीना औरतों के लिए उनके जो स्टैंडर्ड थे, उसमें ‘फिट’ नहीं बैठ रही थीं. लीना डनहम, के इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ, आखिरकार ओडेल बेकहम जूनियर ने उनसे माफी मांगी.
रिहाना की पार्टी में नो एंट्री
2017 के मेट गाला के बाद रिहाना ने एक आफ्टर पार्टी रखी, जिसमें ऑस्कर विनर एडी रेडमायने और उनकी पत्नी को दो बार सिक्योरिटी ने अंदर जाने से मना कर दिया. बताया गया कि पार्टी में बहुत ज्यादा भीड़ थी, इसलिए उन्हें एंट्री नहीं मिल पाई. लेकिन अफवाह ये थी कि एक्सक्लूसिव गेस्ट वाले इस इवेंट में रिहाना ने ऑस्कर विनर एक्टर और उनकी पत्नी का नाम नहीं शामिल किया था.
Today in 2015: Lady Gaga attends the Met Gala dinner.
— She was pictured with Katy Perry and Madonna. pic.twitter.com/NjhuOMoZlS
— GⱯGⱯ THROWBⱯCKS (@ThrowbacksGaga) May 4, 2023
नेकेड गेट क्रैश
रूसी कलाकार फ्योदोर पावलोव-एंड्रीविच, साल 2017 के मेट गाला में पूरी तरह नेकेड होकर और एक कांच के बक्से में बंद होकर घुस गए. जब उनकी टीम ने उन्हें रेड कार्पेट पर उतारा तो पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक अश्लीलता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
डेमी लोवाटो के साथ हुई बदतमीजी
मशहूर सिंगर डेमी लोवाटो ने 2016 मेट गाला को बहुत बुरा बताया था. उन्होंने कहा कि वो शायद फिर कभी इस इवेंट में नहीं जाएंगी. उनका कहना था कि वहां एक सेलिब्रिटी बहुत बदतमीज थी और इवेंट का माहौल भी बहुत अलग-थलग करने वाला था. लोवाटो बीच में ही पार्टी छोड़कर एल्कोहोलिक्स एनोनिमस की मीटिंग में चली गईं.
नस्लीय रूढ़िवादिता वाले आउटफिट
साल 2015 मेट गाला का थीम “चीन: थ्रू द लुकिंग ग्लास” था, लेकिन इस इवेंट में कई सेलेब्स के आउटफिट को लेकर आलोचना हुई. लोगों ने कहा कि कुछ आउटफिट नस्लीय रूढ़ियों को बढ़ावा दे रहे थे. सारा जेसिका पार्कर की ड्रैगन हेडड्रेस और लेडी गागा का जापानी किमोनो सबसे ज्यादा विवादों में रहे.
सेल्फी बैन
मेट गाला का काम देखने वाली ब्रिटिश एडिटर अन्ना विंटौर इस इवेंट के नियमों को लेकर बहुत सख्त हैं. 2014 के मेट गाला में बहुत ज्यादा सेल्फी पोस्ट होने के बाद, उन्होंने 2015 के इवेंट में सेल्फी लेना ही बैन कर दिया था. उनका मानना था कि सेल्फी और नशे में बनाए गए वीडियो इवेंट के माहौल को खराब करते हैं.
The Met Gala may be New Yorks most glamorous night, but at its heart is the Costume Institutes annual fashion exhibit. This years, SuperFine: Tailoring Black Style, marks the first time the Institute centers Black culture—celebrating elegance, expression, and the enduring pic.twitter.com/7OUeLiswpN
— CBS Sunday Morning (@CBSSunday) May 4, 2025
इस इंसान को नहीं किया जाएगा इनवाइट
टिम गन और राहेल ज़ो जैसे लोगों ने अन्ना विंटौर के रवैये की आलोचना की थी, जिसके बाद उन्हें मेट गाला के इनविटेशन लिस्ट से बाहर कर दिया गया. विंटौर ने खुले तौर पर ये भी कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें कभी भी मेट गाला में इनवाइट नहीं किया जाएगा.
Met Gala के 10 बड़े स्कैंडल: लिफ्ट में लड़ाई से लेकर बाथरूम में स्मोकिंग तक
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,