एनओसी समाप्त होने के बाद भी बिना रेनूवल ही कोरगी बालू साइड पर हो रहा खनन।

दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी तहसील मुख्यालय से करीब 7-8 किलोमीटर दूर स्थित कोरगी बालू साइट पर खनन जारी हैं जबकि सूत्रों की मानें तो प्रदूषण विभाग की एनओसी 31 दिसम्बर को ही खत्म हो गयी हैं। एनओसी रिन्यूवल हुई कि नही इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हैं।लोगों कहना हैं कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर साल एनओसी जारी करता हैं जिसकी वैधता साल के अंत तक यानि 31 दिसम्बर होती हैं। वैधता समाप्त होने के बाद खनन से जुड़े लोग लखनऊ तक रेनूवल के लिए डेरा जमाएं हुए हैं और इधर बिना रेनूवल आदेश के ही बालू का खनन जारी हैं, जिसको लेकर जिम्मेदारों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगें हैं। बताया जाता हैं खनन व्यवसायी इसके लिए प्रयास में लगे है लेकिन अभी तक प्रदूषण विभाग द्वारा एनओसी जारी नही की जा सकी हैं।

Table of Contents

बता दे कि संबंधित फर्म को नदी किनारे मोरम खनन, पट्टा क्षेत्र 32.338 हेक्टेयर, कनहर नदी के किनारे गाटा संख्या 871 और 518 ग्राम पिपरडीह और कोरगी में शर्तो के अधीन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनओसी मिली थी जिसकी वैधता 31/12/2024 तक ही थी और वर्तमान एनओसी मिले बिना ही सप्ताह भर से रात-दिन खनन जारी है।
इस संबंध में दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि एनओसी की वर्तमान स्थिति क्या हैं इसकी जाँच करायी जाएगी।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News