मठ में 73 शवों के साथ हैरान करने देने वाला कांड, देख पुलिस भी गई चौंक! #INA

थाईलैंड के फिचिट प्रांत में स्थित एक बौद्ध मठ में 73 शवों की बरामदगी ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों की मौजूदगी के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. यह घटना 22 नवंबर को सामने आई, जब पुलिस ने थिफाकसांग पा सांगनायाथाम मठ में छापा मारा और 41 शव बरामद किए. इसके बाद मठ की जांच के दौरान 32 और शव मिले, जिससे कुल संख्या 73 हो गई.

शवों का आध्यात्मिक अभ्यास में इस्तेमाल?

पुलिस ने बताया कि इन सभी शवों को लकड़ी के कफिन में बंद करके रखा गया था. प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि इन शवों को आध्यात्मिक अभ्यास और अनुष्ठानों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. मठ करीब 1600 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है और इस जगह की बनावट व रखरखाव ने भी अधिकारियों को हैरान कर दिया.

600 से अधिक मगरमच्छों की मौजूदगी

मठ के भीतर सिर्फ शव ही नहीं, बल्कि 600 से अधिक मगरमच्छ भी पाए गए. मगरमच्छों की इतनी बड़ी संख्या ने मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इन मगरमच्छों का शवों या मठ के अन्य गतिविधियों से क्या संबंध है.

स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश

इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद स्थानीय लोग सदमे में हैं. बौद्ध मठों को आमतौर पर शांति और आध्यात्मिकता का केंद्र माना जाता है, लेकिन इतने शवों की बरामदगी ने मठ की गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- तौबा-तौबा! 99% लोगों नहीं बताए पाए कहां है इस फोटो में भालू, दम है तो बता दीजिए आप

पुलिस की जांच और संभावित आरोप

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शव मठ में कैसे पहुंचे और उनका इस्तेमाल किस मकसद से किया जा रहा था. शवों की पहचान करने और उनके परिजनों तक पहुंचने की कोशिशें भी की जा रही हैं. इसके अलावा मठ के प्रमुख और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- काट देंगे तो चिल्लाएंगे माई-माई….नहीं बचा पाएगा कोई भाई, ये हैं दुनिया के 5 खतरनाक सांप


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science