गोरखपुर में पकड़ा गया नामी बदमाश, पेट्रोल पंप फायरिंग का है मामला #INA

गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में रविवार को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हाल ही में पेट्रोल पंप फायरिंग मामले में शामिल एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सरफराज के रूप में हुई है, जिसे स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने पकड़ा है. हालांकि, उसका एक साथी भागने में सफल रहा.

गोरखनाथ क्षेत्र में पकड़ा गया बदमाश

6 दिसंबर को रामगढ़ ताल इलाके के तारामंडल तिराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की. खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने सरफराज की लोकेशन का पता लगाकर रविवार को उसे गोरखनाथ क्षेत्र में घेर लिया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसओजी प्रभारी सूरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरफराज को घेरने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में सरफराज के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया.

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सरफराज के पास से एक 32 बोर पिस्तौल, एक इस्तेमाल की हुई कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए है. घायल आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

एएसपी (सिटी) अभिनव त्यागी ने बताया कि पेट्रोल पंप फायरिंग मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. बता दें कि सरफराज पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक शातिर अपराधी है. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science