Entertainment: ‘होली छपरियों का त्योहार’ कहना फराह खान को पड़ा भारी, शिकायत दर्ज – #iNA

फराह खान ने हाल ही में होली पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसको लेकर वो विवादों में घिर गईं. उन्होंने होली को छपरियों का त्योहार कहा. इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. अब ऐसी भी खबर है कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है.
फराह खान के खिलाफ हिन्दुस्तानी भाऊ ने शिकायत कराई है. उन्होंने फराह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत कराई है. ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहने वाले हिन्दुस्तानी भाऊ ने कार्रवाई की मांग की है.
हिन्दुस्तानी भाऊ के वकील का बयान
हिन्दुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, “मेरे मुवक्किल शुरू से ही उन सभी व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहे हैं, जो धर्मों के खिलाफ नफरत फैलाते हैं और अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं. ये बेहद शर्मनाक है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऊंचे दर्जे का दावा करने वाले लोग अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रखते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर की मांग की है. अब हम खार पुलिस द्वारा जांच का इंतजार कर रहे हैं.
“Sare chhapri ladkon ka pasandeeda festival Holi hi hota hai” (Holi is the favorite festival of all lecherous boys)
-Farah Khan, whose brother Sajid Khan is one of the biggest sexual predators of Urduwood, and who herself directed tr@sh like ‘Main Hoo Na’ depicting ex-Indian pic.twitter.com/BZcahuEmr2
— HinduPost (@hindupost) February 20, 2025
फराह खान का वीडियो
फराह के इस कमेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने ये बयान टीवी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिया है. वो इस शो को जज कर रही हैं. शो में उन्होंने कहा, “छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होली ही होता है.” उनका ये बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है.
फराह खान बॉलीवुड की दुनिया का बड़ा नाम हैं. कोरियाग्राफर के साथ-साथ वो बतौर डायरेक्टर भी काम करती हैं. उन्होंने ‘मैं हू न’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर ही कुकिंग से जुड़े व्लॉग वीडियोज अपलोड करती रहती हैं.
‘होली छपरियों का त्योहार’ कहना फराह खान को पड़ा भारी, शिकायत दर्ज
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,