Farhad Shakeri: कौन है फरहाद शकेरी, जो ट्रंप को उतारना चाहता था मौत के घाट, खौफनाक ईरानी साजिश का खुलासा! #INA
Farhad Shakeri: अमेरिका नवर्निवाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फिर मारने की साजिश रची गई है. इस बार ट्रंप की हत्या के षड्यंत्र में ईरान का नाम सामने आ रहा है. आरोप है कि पूरा जिम्मा अफगान नागरिक फरहाद शकेरी को सौंपा गया था. उसे ही पूरी कॉन्स्पिरेसी (Conspiracy) का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. ट्रंप के मर्डर की इस ईरानी साजिश का खुलासा बड़ा ही खौफनाक है, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि फरहाद शकेरी कौन है.
ये भी पढ़ें: PM Internship Scheme: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल, भूलकर भी न गवाएं मौका, बिना देरी किए ऐसे करें अप्लाई!
IRGC के संपर्क में था फरहाद शकेरी
डोनाल्ड ट्रंप की हत्या साजिश बड़ी ही चौंकाने वाली है, जिसके केंद्र में फरहाद शकेरी में है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फरहाद शकेरी पर ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के इशारे पर ट्रंप को मारने की साजिश का आरोप लगाया गया है. मामले में दो अन्य लोगों जोनाथन लोडहोल्ट (Jonathan Loadholt) और कार्लिस्ले रिवेरा (Carlisle Rivera) को शुक्रवार को न्यूयॉर्क में अरेस्ट किया गया था. जोनाथन और कार्लिस्ले दोनों ही अमेरिकी नागरिक हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक अन्य ईरानी-अमेरिकी शख्स की निगरानी में ईरानी सरकार की मदद की.
ये भी पढ़ें: NASA Astronaut Sunita Williams: OMG! अचानक सुनीता विलियम्स को ये क्या हुआ? लेटेस्ट तस्वीर से हैरत में दुनिया!
कौन है फरहाद शकेरी? (Who is Farhad Shakeri)
फरहाद शकेरी ईरान की राजधानी तेहरान का रहने वाला है. वह 51 वर्षीय है. बचपन में अमेरिका आकर बस गया था. अपने शुरुआती जीवन में ही फरहाद ने आपराधिक दुनिया में कदम रखा. 1994 में वो डकैती के मामले में दोषी पाया. उसे 14 साल की सजा हुई. 2005 में उसे एक अन्य जेल में ट्रांसफर किया गया, जहां उसकी मुलाकात कार्लिस्ले रिवेरा से हुई.
ये भी पढ़ें: Minuteman III: दुनिया की सबसे पावरफुल मिसाइल! खतरनाक इतनी कि सोच भी नहीं सकते आप, हाहाकारी हैं खूबियां
जेल से छूटने के बाद भी फरहाद शकेरी क्राइम से अपना नाता नहीं तोड़ा. 2019 में फिर वो हेरोइन स्मगलिंग के मामले में श्रीलंका में अरेस्ट हुआ था. जेल में रहते हुए शकेरी ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के संपर्क में आया. वो उनके लिए काम करने लगा. समय के साथ फरहाद के ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के साथ संबंध और भी गहरे हो गये. वर्तमान में यह माना जा रहा है कि वह अफगानिस्तान में ईरानी सरकार के साथ जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: 4B Movement: क्या है 4B मूवमेंट, ट्रंप की जीत के बाद धमकी दे रहीं अमेरिकी महिलाएं, पुरुषों की हालत हो जाएगा खराब!
साजिश में कैसे शामिल फरहाद?
शामिल फरहाद पर आरोप है कि उसे ईरानी नेतृत्व ने डोनाल्ड ट्रंप की जासूसी करने और फिर मारने का टारगेट दिया गया था. इस साजिश को अमल में लाने के लिए कई सीक्रेट मीटिंग्स भी हुई थीं. मामले में ये भी पता चला है कि ईरानी नेतृत्व में फरहाद शकेरी से कहा था इस ऑपरेशन के लिए बेहिसाब पैसा मिलेगा. खुलासा हुआ है कि ट्रंप को मारने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद का समय रखा गया था, क्योंकि साजिशकर्ताओं को लगता है कि चुनाव में हारने के बाद ट्रंप को मारना अधिक आसान होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर सऊदी अरब में ही क्यों आयोजित हो रहा मेगा ऑक्शन, वजह बेहद दिलचस्प, नहीं जानते होंगे 99% लोग!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.