फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से गाड़ियां चुराने वाले को पकड़ा:चोरी के 6 केस दर्ज, बाइक बरामद, लड़ाई-झगड़े के मामले में फरार था- INA NEWS

हरियाणा के फरीदाबाद में नवीन नगर चौकी पुलिस ने गाड़ियां चुराने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक को बरामद किया है। आरोपी पर पहले चोरी के 6 केस सहित अवैध हथियार, लड़ाई झगड़े के मामले दिल्ली और फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी चोर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जैतपुर दिल्ली में हरिनगर पार्ट- 2 के रहने वाले मुक्तेश्वर ने थाना पल्ला में दी शिकायत में बताया कि, उसने दुकान के बाहर बाइक को खड़ी किया था। कुछ समय बाद काम खत्म करके वह दुकान से बाहर आया तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। चोर को दिल्ली से पकड़ा
पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने मामले की कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर बरसात को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास के चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले भी चोरी के 6 मामले और अवैध हथियार, लड़ाई झगड़े के मामले दिल्ली और फरीदाबाद में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी चोर को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |