भू-माफियाओं से मिलकर चकबंदी किए जाने का आरोप, किसानों ने डीएम से की शिकायत
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पीडीडीयू नगर : नियामताबाद ब्लॉक क्षेत्र के एकौनी ग्राम सभा अंतर्गत कमलापुर मौजा के किसानों ने शनिवार को बिलारीडीह तहसील पहुंचकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कोमल यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए निष्पक्ष और न्याय संगत तरीके से चकबंदी कराए जाने की मांग की। किसानों ने भूमाफियों के इशारे पर चकबंदी किए जाने का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि यदि इसके बाद भी सही तरीके से चकबंदी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे ।
किसानों ने आरोप लगाया कि एकौनी ग्राम सभा के कमलापुर मौजा में पिछले आठ वर्षों से चकबंदी का कार्य चल रहा है। कहा कि चकबंदी सही तरीके से व न्याय संगत नही हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ भूमाफिया के चलते छोटे किसानों का शोषण हो रहा है। उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। एकौनी ग्राम निवासी तेज प्रताप सिंह उर्फ लकडू सिंह ने कहा कि कमलापुर मौजा में गलत तरीके से अंश का निर्धारण कर चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। कहा कि क्षेत्र में चकबंदी भूमाफियों के इशारे की जा रही है। किसानो ने कहा कि अगर सही तरीके से चकबंदी नही हुई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी मिलकर करेंगे ।
एकौनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कोमल यादव ने कहा कि कमलापुर मौजा में चकबंदी भूमाफियों के इशारे पर हो रही है। एकौनी निवासी किसान आलोक कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ भूमाफिया अधिकारी को मिलाकर अपने हिसाब से चकबंदी करा रहे है जिसके तहत अधिकारी का जो फैसला आया उसमे हमलोग भूमिहीन हो गए है। पत्रक देने वालो में कमलेश सिंह, दुर्गा सिंह, नगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, नंद किशोर सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे ।