UP के किसानों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा, फ्री हो जाएगी खेती! #INA

UP Farmer News: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए नए साल से पहले योगी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दे दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के लाखों किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है. दरअसल किसानों के लिए सबसे जरूरी होती है खेती औऱ खेती के लिए किसानों को जरूरत पड़ती है संसाधनों की. खास बात यह है कि इस संसाधनों के लिए किसानों को धन की आवश्यकता पड़ती है और इसी के कारण किसान काफी परेशान भी रहते हैं. लेकिन योगी सरकार ने किसानों की इस चिंता को पलभर में दूर कर दिया है.
किसानों की खेती होगी और आसान
उत्तर प्रदेश के किसान अब आसानी से अपनी खेती कर सकेंगे. इसके लिए योगी सरकार की ओर से एक खास योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 80 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें – Alert: बैंक में कैश जमा करना पड़ेगा महंगा, अब देना होगा 60 फीसदी इनकम टैक्स
योगी सरकार चला रही ये खास योजना
दरअसल खेती के लिए किसानों की सबसे बड़ी दिक्कत होती है कृषि यंत्रों की खरीदारी. इस खरीदारी के लिए किसानों के पास अकसर धन का अभाव रहता है. ऐसे में किसानों को मदद देने के मकसद से सरकार की ओर से मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन और फसल अवशेष मैनेजमेंट योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को यंत्र खरीदारी पर सब्सिडी दी जा रही है. यानी उन्हें ये यंत्र बाजार मूल्य से काफी सस्ता दामों में दिए जा रहे हैं.
किसानों को क्या मिलेगा फायदा
योगी सरकार की ओर से यूपी के किसानों के लिए चलाई जा रही इस खास योजना के जरिए किसानों को रक्षा उपकरण पर अनुदान दिया जा रहा है. इसके साथ ही कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के लिए यंत्र की खरीदारी, कस्टम हायरिंग सेंटर के साथ-साथ कृषि से जुड़ी अन्य मशीनरी खरीदने की सुविधा दी जा रही है. ये सभी मशीनें उन्हें सब्सिडी रेट पर दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें – Alert: इतने दिन का राशन घरों में कर लो स्टोर, IMD की चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!
कब तक कर सकते हैं योजना के लिए आवेदन
इस योजना के लिए किसान 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि योजना के तहत किसानों को 80 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन इसके लिए आवेदन करने वाले किसानों को खास बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे 10000 से ज्यादा सब्सिडी वाले कृषि यंत्र का आवेदन करना हो तो एक वित्तीय वर्ष में सिर्फ दो यंत्र के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
ऐसी स्थिति भी कृषि यंत्र का जो बाजार मूल्य होगा, सरकार की ओर से उस पर 50 फीसदी तक रियायत दी जाएगी. इसके तहत 10 लाख रुपए तक सरकार की ओर से अधिकतम 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें – Jio ने 200 रुपए सस्ता कर दिया अपना प्लान, लोगों ने पहले ही मना लिया नए साल का जश्न
कहां और कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की जा रही इस योजना के लिए जो भी इच्छुक किसान हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. agriculture.up.gov.in पर जाकर आप अपनी जरूरी जानकारियां भरें और इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप कृषि विभाग की दर्शन पोर्टल (agridarshan.up.gov.in) भी अप्लाइ कर सकते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.