यूपी- ग्रेटर नोएडा: हिरासत में लिए गए धरने पर बैठे किसान, आज संयुक्त किसान मोर्चा की बड़ी बैठक – INA

गौतमबुद्धनगर नगर में किसानों की गिरफ्तारी के बाद किसान मोर्चा आंदोलन कर रहा है. ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर किसानों की प्रशासन से करीब एक घंटे तक तक चली बातचीत सफल नहीं हो पाई, जिसके बाद किसानों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया है. किसानों का कहना है कि यह धरना जीरो प्वाइंट पर जारी रहेगा. अब आज यानी गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा कि धरना जीरो प्वाइंट पर चलेगा या दलित प्रेरणा स्थल पर चलेगा. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जीरो प्वाइंट पर बैठे किसानों को देर रात हिरासत में ले लिया. किसानों को हिरासत में लेकर कहा ले जाया गया है ये अभी साफ नहीं है.
किसानों की दिन में हुई बैठक में तय हुआ था कि रात भर धरने पर बैठना है, हालांकि धरने के दौरान ही कई किसानों को हिरासत में ले लिया. किसान अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर फ्लाईओवर के नीचे दिन भर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. आज किसान तय करेंगे कि धरना यही चलेगा या फिर आगे बढ़ेगा. महापंचायत में यूपी के अन्य जिलों समेत पंजाब और हरियाणा से भी किसान पहुंचे
जीरो प्वाइंट पर अड़े किसान
मंगलवार को 123 किसानों के जेल भेजे जाने के बाद से ही नोएडा पुलिस को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा था. देर शाम राकेश टिकैत के जीरो प्वाइंट पर पंचायत करने के ऐलान के बाद पुलिस के होश उड़ गए. बुधवार को टप्पल पुलिस ने राकेश टिकैत को को जीरो प्वाइंट पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके बेटे गौरव टिकैत जीरो पाइंट पर पहुंच गए.
किसानों की भीड़ देख प्रशासन ने राकेश टिकैत के बेटे गौरव से बातचीत की कोशिश की, लेकिन गौरव ने बात करने से साफ मना कर दिया.गौरव ने कहा कि जेल भेजे गए किसानों की रिहाई के बाद ही बातचीत शुरू होगी. जिसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद किसानों को जेल से रिहा कर दिया.
कवरेज के दौरान मीडिया से बदसलूकी
किसानों के धरने को कवरेज के लिए जब मीडिया पर्सन वहां पहुंचे, तो उनके साथ बदसलूकी की गई. इस दौरान पुलिसकर्मी और मीडिया के बीच तीखी बहस बाजी भी देखने को मिली.
Source link