FasTag वालों के लिए बुरी खबर, देना होगा दोगुना टोल! #INA

FasTag Users: दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहार नजदीक हैं. ऐसे में देशभर में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों का रुख करेंगे. ऐसे में रेल यात्रा के साथ-साथ कई लोग सड़क यात्रा भी करेंगे. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां टोल टैक्स पर फास्टैग यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक फास्टैग यूजर्स को दोगुना टोल देना पड़ सकता है. 

NHAI का बड़ा फैसला

नेशन हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फास्टैग के लिए नए नियम तय किए गए हैं. ऐसे में एनएचएआई की नई गाइडलाइन पर नजर दौड़ाएं तो टोल प्लाजा एक छोटी से गलती आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. 

यह भी पढ़ें – बिजली बिल हुई कल की बात, अब 300 यूनिट फ्री दे रही सरकार, 78 हजार तक सब्सिडी का भी ऐलान

देना होगा दोगुना टोल

NHAI ने जो नई गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक अगर गाड़ी की विंडशील्ड पर सही तरीके से फास्टैग नहीं लगा है तो चालक को टोल प्लाजा पर एक बार नहीं बल्कि दो बार टोल चुकाना होगा. 

क्यों लाया गया नया नियम

आमतौर पर फास्टैग लगवाते वक्त कई यूजर्स इसको ठीक ढंग से नहीं लगवाते हैं. इसका असर यह होता है कि जब टोल प्लाजा से इस तरह का कोई वाहन गुजरता है तो उस वाहन पर फास्टैग को स्केनिंग करते वक्त काफी समय देना पड़ता है. लिहाजा अन्य वाहनों के समय की बर्बाद होती है. ऐसे में एनएचएआई की ओऱ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत अब अगर वाहन पर फास्टैग सही ठीक से विंडशील्ड नहीं है तो ऐसे यूजर्स को दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा. 

कैसे लगाया जाए फास्टैग

वाहन चालक इस का ध्यान रखें कि फास्टैग की विंडशील्ड हमेशा वाहन के शीशे के बीचों बीच हो. ये फास्टैग अंदर की ओर से लगाया गया हो. अगर इसे दूसरी जगह पर चिपकाया जाता है तो इससे स्कैनिंग में दिक्कत होती है. 

नहीं लगा फास्टैग तो क्या?

अगर आपके वाहन पर फास्टैग  ही नहीं है और बार-बार ऐसा हो रहा है कि आप टोल प्लाजा क्रॉस कर रहे हैं तो हो सकता है कि नियम के मुताबिक आपके वाहन को ब्लैकलिस्ट ही कर दिया जाए. यानी आपको अपने वाहन के साथ टोल प्लाजा क्रॉस करने की इजाजत नहीं मिलेगी. 

यह भी पढ़ें – Big News: Toll Tax से गुजरने वालों को बड़ा झटका, दिवाली से पहले 88 फीसदी तक इजाफा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News