3 बार हुआ प्यार फिर भी नहीं हुई शादी, 49 की उम्र में अब बच्चा चाहते हैं ये एक्टर लेकिन बिना बीवी के…. #INA
Bollywood Actor: बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है और अलग आप हिट हो भी गए तो उसे कायम रखना भी बेहद मुश्किल है. आज हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने हॉरर फिल्म से बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. लेकिन फिर ये एक्टर धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गया. उनकी कई फिल्में बहुत अच्छा नहीं कर पाई और उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली. अब 49 की उम्र में इस एक्टर ने आज तक शादी नहीं की है. लेकिन अब खुद के बच्चे की इच्छा जताई है. लेकिन इसके पीछे भी उनकी कुछ शर्ते हैं. चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में.
कौन है ये एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, साल 1999 में फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले डीनो मोरिया कि जो 9 दिसंबर को अपना 49वां जन्मदिन (Dino Morea Birthday) मनाएंगे. साल 2002 में आई हॉरर फिल्म ‘राज’ ने एक्टर कि जिंदगी बदल दी थी. इसके बाद उन्होंने गुमराह, गुमनाम, श्श्श, फ्लाइट क्लब, इश्क है तुमसे और बाद्रा जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन एक्टर को वो फेम नहीं मिल पाया जिनके वो हकदार थे. इसके अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्टर काफी चर्चा में रहे. एक्टर का नाम बिपाशा बासू, नंदिता महतानी और लारा दत्ता के साथ जुड़ा था. लेकिन किसी से भी उनका रिश्ता टीक नहीं पाया.
आज तक कुंवारे हैं डीनो
डीनो ने आज तक शादी नहीं की है. लेकिन इसके बावजूद भी वो खुद का बच्चा चाहते हैं. एक्टर ने एक बार बच्चे को लेकर अपनी इच्छा के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें सिंगल पैरेंट (Dino Morea) बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह पिता बनना चाहते हैं लेकिन इसके लिए पहले उन्हें बच्चे की मां की जरूरत है. एक्टर ने कहा था- ‘मैं सही में बच्चे चाहता हूं. . मैं पिता बनना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरी भी कोई पार्टनर हो और बच्चे हों. लेकिन बिना बीवी के एक सिंगल फादर नहीं बनना चाहता. मुझे पता है मैं एक बढ़िया पिता बनूंगा.’
ये भी पढ़ें- बिना शादी के हुई प्रेग्नेंट, करवाना पड़ा अबॉर्शन, भोजपुरी एक्टर की पत्नी ने इस हसीना पर लगाए कई बड़े लांछन
ये भी पढ़ें- करीना-शाहीद से लेकर इन बड़े स्टार्स के प्राइवेट Video हुए लीक, किसी ने उतारे कपड़े तो कोई लिप-लॉक करता दिखा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.