कपड़फोड़ा बाजार में लगी आगः 8 दुकानें जलकर राख, 50 लाख से अधिक का नुकसान; शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा।
मिंटू राय संवाददाता।
कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में कपड़फोड़ा बाजार में सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह घटना करीब 6 बजे सुबह की है, जब कपड़फोड़ा बजार में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक एक दुकान में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे बाजार में हडकंप मच गया।
इस हादसे में आठ दुकानें जिसमें सीएसपी, कपड़ा, टेलर, फर्नीचर, होटल, मनिहारा, स्टील फर्नीचर, आदि शामिल है जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं और आसपास की कई दुकानों को नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदार और उनके परिजन मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों और आसपास के दुकानदारों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। अग्नि पीड़ितों में शामिल जयकृष्ण सिंह, मंटू गुप्ता, राजू सिंह, कुंदन सिंह, विवेक पांडे, महानंद सिंह, अरविंद पांडे, आदि शामिल है। इस आगलगी में लगभग 50 लाख से अधिक की छती का अनुमान लगाया जा रहा है।
राजद नेता राकेश विश्वास ने बताया कि आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल व बिजली विभाग के अधिकारी को फोन कर 33 हजार लाइट कनेक्शन को कटवाया फिर किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि हमारे प्रखंड कुर्साकांटा में एक दमकल की गाड़ी उपलब्ध नहीं है आए दिन लगातार आग लगी की घटना होती रहती है प्रखंड मुख्यालय में दमकल गाड़ी की बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि सूचना के डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची है तब तक आग 8 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया ससमय दमकल की गाड़ी पहुंचतीं तो सात दुकान जलने से बच सकती थी। लेकिन इस पर किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासन का नजर नहीं है उन्होंने अररिया डीएम से कुर्साकांटा प्रखंड में एक दमकल की गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व राज्य मंत्री सह भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रभावित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही 33 हजार केवी तार को खेत खलियान के रास्ते ले जाने की बात कही है।