देश – India के लिए Israel ने लगा दी Bangladesh की क्लास, पूरी दुनिया को सुनना चाहिए दिया ऐसा बयान, यूनुस सरकार सन्न! #INA
India Israel Bangladesh: भारत और इजरायल की दोस्ती जगजाहिर है. जब भी कुछ गलत और अनुचित होता तब दोनों देश एक दूसरे के साथ मजबूती के साथ खड़े रहते हैं. ऐसा ही कुछ बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मसले पर हुआ है. इजरायल ने भारत के लिए बांग्लादेश की क्लास लगा दी. इजरायल ने बांग्लादेश को इतनी बुरी तरह से लताड़ा है कि पूरी दुनिया को बयान सुनना चाहिए. वहीं, हिंदुओं पर अत्याचार के मसले पर जिस तरह से इजरायल ने बयान दिया है, उससे यूनुस सरकार के होश फाख्ता हो गए हैं और वो पूरी तरह से सन्न रह गई है.
जरूर पढ़ें: Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?
‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले अस्वीकार्य’
इजराइल ने बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समुदाय के लिए अपनी सहानुभूति पेश करते हुए कहा है कि वह हिंसा की कड़ी निंदा करता है. मुंबई में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी (Kobbi Shoshani) ने कहा कि, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, वो तुरंत बंद होने चाहिए. इजरायल का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं निरतंर हो रही हैं.
जरूर पढ़ें: देखता रह गया China, भारत ने इन दो देशों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा Game, मुट्ठी में होगा दुनिया का बाजार!
‘हिंदुओं पर हिंसा, तत्काल रोकने की जरूरत’
एक रिपोर्ट के अनुसार, महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी (Kobbi Shoshani) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर विश्व हिंदू आर्थिक मंच 2024 के एक कार्यक्रम में ये बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, वहां जो कुछ भी हो रहा है, वो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. हमें पता है कि अपनों के साथ जब अत्याचार होता है तो कैसा लगता है. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय के सामने हो रही इन हिंसाओं को रोकने के लिए तत्काल जोर देने की जरूरत है.
What’s happening with the Hindus in Bangladesh is completely unacceptable. – Israeli Consul General to Mumbai, Kobbi Shoshani critizises Bangladesh at the #WorldHinduEconomicForum2024
There are several other Consul Generals and Ambassadors of other countries in India, but hardly… pic.twitter.com/LkjwybI1nr
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 14, 2024
जरूर पढ़ें: Canada आखिर क्या करके मानेगा? अब उठाया ऐसा कदम दहशत में लाखों भारतीय छात्र, तुरंत करना है ये काम नहीं तो…
‘भारत को बताया अपना बेस्ट पार्टनर’
महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी ने अपने भाषण के दौरान इजरायल के साथ भारत के रिश्तों पर प्रकाश डाला. उन्होंने भारत को इजरायल का सबसे बेहतरीन पार्टनर बताया. बता दें कि हाल ही में जब इजरायल में आतंकी हमला हुआ था, तब दुनिया में भारत पहला देश था, जो इजरायल के साथ खड़ा था. भारत ने कड़े शब्दों में इस आतंकी हमले की निंदा की थी. अब जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले सारी हदें पार कर चुके हैं, भारत भी इन हमलों के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुका है. ऐसे में इजरायल ने भारत का मजबूती से साथ देते हुए बांग्लादेश की क्लास लगा दी है.
जरूर पढ़ें: भौचक्के रह गए अधिकारी, जब मुस्लिम बस्ती में मिला 400 साल पुराना मंदिर, 46 वर्षों बाद ऐसे उठा रहस्य से पर्दा!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.