विदेश सचिव ने की तालिबानी रक्षा मंत्री से मुलाकात, क्रिकेट समेत इन मुद्दों पर हुई बात
India Afghanistan Relation: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भले ही हमेशा खराब रहे हों, लेकिन उसके पड़ोसी अफगानिस्तान का भारत हमेशा सहयोगी रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार के आने के बाद भी ये सहयोग जारी है. इस बीच बुधवार को दुबई में भारत और तालिबान के बीच अहम बातचीत हुई. जिसने क्षेत्रीय कूटनीति को नया आयाम दिया.
दरअसल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब मुत्तकी के बीच दुबई में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच मानवीय सहायता, चाबहार बंदरगाह से व्यापार बढ़ाने, अफगानिस्तान में स्वास्थ्य और शरणार्थी पुनर्वास जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा दोनों देशों ने क्रिकेट में सहयोग और विकास परियोजनाओं को भी आगे बढ़ाने पर सहमति जताई.
ये भी पढ़ें: कश्मीर घाटी में भी दौड़ेगी तेज रफ्तार ट्रेन, कटरा-बनिहाल रेलखंड के अंतिम स्पीड परीक्षण में मिली सफलता
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साझा की तस्वीरें
विदेश सचिव विक्रम मिस्री और तालिबान सरकार के रक्षा मंत्री के बीच दुबई में हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की हैं. इन तस्वीरों में दोनों पक्षों के अधिकारी बातचीत करते नजर आ रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने इस बैठक को अफगानिस्तान के लिए भारत की मानवीय सहायता के साथ द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा का एक अहम कदम बताया है. वहीं भारत ने अफगान लोगों को मानवीय और विकास सहायता जारी रखने की भी प्रतिबद्धता दोहराई है. इसके अलावा अफगानिस्तान के चाबहार बंदरगाह के माध्यम से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है.
ये भी पढ़ें: Delhi assembly election 2025: आखिर किस वजह से ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलना चाह रहीं CM Atishi
Foreign Secy @VikramMisri met Acting Foreign Minister of Afghanistan Mawlawi Amir Khan Muttaqi in Dubai today.
Both sides discussed 🇮🇳’s ongoing humanitarian assistance . Afghanistan, bilateral issues and security situation in the region. India reiterated its commitment .… pic.twitter.com/a3UyuIqkAG
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 8, 2025
शरणार्थियों के पुनर्वास में सहयोग का आश्वासन
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने और शरणार्थियों के पुनर्वास में सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में विकास परियोजनाओं के लिए भी भारत ने अपनी रुचि जताई.
ये भी पढ़ें: ‘विकास हमारा विजन और लोगों की सेवा संकल्प’, विशाखापट्टनम की रैली में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इसके साथ ही अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुत्तकी ने भारतीय नेतृत्व को अफगान लोगों के साथ जुड़ाव रखने और समर्थन देने के लिए आभार जताया. बता दें कि भारत ने अफगानिस्तान की मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, आने वाले समय में विकास परियोजनाओं में सक्रिय रूप से भागेदारी निभाने का भी फैसला किया है.
विदेश सचिव ने की तालिबानी रक्षा मंत्री से मुलाकात, क्रिकेट समेत इन मुद्दों पर हुई बात
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,