Tach – Blinkit और Zepto को भूल जाइए, ये नया स्टार्टअप कर रहा है 10 मिनट में इंसानों को ‘डिलीवर’; इंटरनेट पर मचा हंगामा | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

आपने अब तक Blinkit और Zepto जैसे क्‍व‍िक ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म से 10 म‍िनट में सामान मंगाया होगा. लेक‍िन अब एक नया स्टार्टअप 10 मिनट में इंसानों को ‘डिलीवर’ करने का दावा कर रहा है. जान‍िये क्‍या है पूरा मामला, ज…और पढ़ें

ये प्‍लेटफॉर्म इंसानों को ड‍िलीवर करेगा.

हाइलाइट्स

  • Topmate 10 मिनट में इंसानों को डिलीवर करने का दावा कर रहा है.
  • Topmate करियर एडवाइस के लिए 10 मिनट में लोगों को पहुंचाएगा.
  • इंटरनेट पर Topmate के इस अनाउंसमेंट से हंगामा मचा हुआ है.

नई द‍िल्‍ली. पहले हेडलाइन को पढ़कर आपको जरूर अजीब लगा होगा. कुछ लोगों ने ये भी सोचा होगा क‍ि ये कैसे संभव है. ज‍िस तरह 10 म‍िनट में ग्रोसरी का सामान आता है, क्‍या कोई इंसान भी ड‍िलीवर कर सकता है ?  जी हां, ऐसा हो सकता है. एक नए स्‍टार्टअप ने कुछ ऐसी ही सर्व‍िस शुरू की है. इस स्‍टार्टअप का नाम ‘Topmate’ है और ये कर‍ियर एडवाइस के ल‍िए 10 म‍िनट में लोगों को पहुंचाने का दावा कर रहा है. टॉपमेट के इस अनाउंसमेंट के साथ पूरा इंटरनेट ह‍िल गया है. लोग हैरान हैं और थोड़ उलझन में भी. क्‍योंक‍ि उन्‍हें ये कॉन्‍सेप्‍ट कुछ अटपटा सा लग रहा है.

Topmate के निमिषा चंदा ने टॉपमेट के लॉन्च के मौके पर एक्स पर यह अनाउंसमें की और ल‍िखा क‍ि  Blinkit, Zepto और Instamart के लिए यह सब खत्म हो गया है. क्योंकि हम 10 मिनट में सिर्फ किराने का सामान ही नहीं पहुंचा रहे हैं – हम इंसानों को भी पहुंचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Bijli Bill Kam Karne Ka Tarika: दिनभर चलाएं इलेक्‍ट्र‍िक अप्‍लायंस, फ‍िर भी नहीं बढ़ेगा ब‍िजली बिल; कर लें ये जुगाड़

क्‍या करेगा ड‍िलीवरी में आया इंसान  
एक्‍स पर न‍िम‍िषा चंदा के पोस्‍ट के बाद लोगों के मन में कई सवाल आने लगे. उसे क्‍ल‍ियर करते हुए न‍िम‍िषा ने अपने पोस्‍ट में ल‍िखा है क‍ि ये ड‍िलीवर्ड इंसान क्‍या कर सकते हैं-

1. आपके हर सवाल का जवाब दे सकते हैं. आप उनसे कोई भी सवाल पूछें.
2. आपको ड्र‍ीम जॉब पाने में मदद कर सकते हैं.
3. आपके ग्रोथ पार्टनर बन सकते हैं.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News