पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा सुशासन दिवस के उपल्क्ष में रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
*पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा सुशासन दिवस के उपल्क्ष में रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।*
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के वर्ष के उपलक्ष में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल, प्रतिसार निरीक्षक श्री उदल सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये।
पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा इस दौरान पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राष्ट्र निर्माण में सुशासन की महती भूमिका अदा की है, उन्होंने सदैव यही बताया कि राष्ट्र में लोकतंत्र की सफलता वहां के सुशासन पर निर्भर होती है। उन्होंने देशवासियों को सुशासन के माध्यम से सदैव कल्याण करने का संदेश दिया। हमें भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के उच्च आदर्शों को जीवन में उतार कर सदैव राष्ट्र के प्रति सेवा भावना से कार्य करना चाहिए। जनपद के समस्त थानों पर भी पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।